अमरावती : आंध्र प्रदेश से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पति पत्नी के झगड़े में उनके एक बच्चे की जान चली गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया है. यह घटना उन लोगों के लिए एक सबक है, जो आर्थिक और स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अपने बच्चों के साथ मारपीट करते हैं.
आंध्र प्रदेश में विजयनगरम जिले के सालुरु मंडल में किसी बात को लेकर पति का पत्नी से झगड़ा हो गया. इस कारण पिता ने बच्चों को गुस्से से पीटा. पिटाई के चलते दो साल की एक बच्ची प्रणवी की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य पांच साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें - यूपी : डॉ. शारदा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, हैदराबाद किम्स होंगी शिफ्ट
इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को क्रूर पिता की क्रूरता के बारे में सूचित किया. पुलिस ने उसकी पहचान प्रसाद के रूप में की और उसे तुरंत हिरासत में ले लिया. मामला दर्ज कर जांच शुरू की जा चुकी है.