ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में संक्रमित छात्रों की संख्या 100 पार पहुंची

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु के जवाहर नवोदय विद्यालय में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है. इससे पहले स्कूल में 70 लोग संक्रमित पाए गए थे. इनमें 63 छात्र, 3 शिक्षक और 4 गैर-शिक्षण कर्मचारी थे. आज 37 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

etv bharat
जवाहर नवोदय विद्यालय
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 5:59 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के चिक्कमगलुरु के एक आवासीय विद्यालय के 94 छात्रों सहित अब तक 107 लोगों ने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया. बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय के एक शिक्षक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद छात्रों, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ समेत कुल 418 सैंपल की जांच करवाई गई थी.

सबसे पहले चिक्कमगलुरु जिले के एन आर पुरा तालुक के सीगोडु में जवाहर नवोदय विद्यालय के एक शिक्षक ने कुछ दिन पहले सकारात्मक परीक्षण किया था. इसके बाद में छात्रों, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ समेत कुल 418 सैंपल कोविड जांच के लिए भेजे गए.

चार दिसंबर को 40 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बाद में जिला प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया. इसके बाद सोमवार को मामले बढ़कर 70 हो गए. इनमें 63 छात्र, 3 शिक्षक और 4 गैर-शिक्षण कर्मचारी थे.

आज 37 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस तरह कुल मामले बढ़कर 107 हो गए हैं. संक्रमितों में 94 छात्र और 13 लोग शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी शामिल हैं. प्रत्येक संक्रमित छात्र और कर्मचारी स्कूल में ही आइसोलेटिड किया गया है.

पढ़ें - कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में 63 छात्रों सहित 70 लोग कोरोना संक्रमित

डीएचओ डॉ वेंकटेश ने कहा कि स्कूल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

बेंगलुरु : कर्नाटक के चिक्कमगलुरु के एक आवासीय विद्यालय के 94 छात्रों सहित अब तक 107 लोगों ने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया. बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय के एक शिक्षक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद छात्रों, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ समेत कुल 418 सैंपल की जांच करवाई गई थी.

सबसे पहले चिक्कमगलुरु जिले के एन आर पुरा तालुक के सीगोडु में जवाहर नवोदय विद्यालय के एक शिक्षक ने कुछ दिन पहले सकारात्मक परीक्षण किया था. इसके बाद में छात्रों, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ समेत कुल 418 सैंपल कोविड जांच के लिए भेजे गए.

चार दिसंबर को 40 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बाद में जिला प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया. इसके बाद सोमवार को मामले बढ़कर 70 हो गए. इनमें 63 छात्र, 3 शिक्षक और 4 गैर-शिक्षण कर्मचारी थे.

आज 37 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस तरह कुल मामले बढ़कर 107 हो गए हैं. संक्रमितों में 94 छात्र और 13 लोग शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी शामिल हैं. प्रत्येक संक्रमित छात्र और कर्मचारी स्कूल में ही आइसोलेटिड किया गया है.

पढ़ें - कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में 63 छात्रों सहित 70 लोग कोरोना संक्रमित

डीएचओ डॉ वेंकटेश ने कहा कि स्कूल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.