रामनगरः उत्तराखंड के रामनगर में G20 समिट का आगाज हो चुका है. इससे पहले पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने तिरंगा दिखाकर मेहमानों का भव्य स्वागत किया. महिलाओं का कहना था कि उन्होंने विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराने का प्रयास किया है.
दरअसल, आज 17 देशों के 34 डेलीगेट्स के पंतनगर से रामनगर पहुंचने पर लखनपुर चौक पर सैकड़ों महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजकर तिरंगा लहराते हुए उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान महिलाओं में मेहमानों के स्वागत को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए महिलाओं ने कहा कि उनके लिए गर्व की बात है कि जी 20 का समिट उनके रामनगर में हो रहा है. जिसमें उन्हें उत्तराखंडी वेशभूषा पहनकर विदेशी मेहमानों का स्वागत करने का मौका मिला. इससे मेहमान भी उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू हुए.
ये भी पढ़ेंः ऐतिहासिक सम्मेलन का गवाह बन रहा उत्तराखंड, 'बेडू पाको बारामासा' पर थिरके विदेशी मेहमान
गौर हो कि आज दोपहर 1:30 बजे G20 समिट के लिए विदेशी और भारतीय डेलीगेट्स को लेकर विमान पंतनगर पहुंचा. यहां स्वागत कार्यक्रम के बाद लंच के लिए सभी को रुद्रपुर ले जाया गया. लंच के बाद सभी डेलीगेट्स मुख्य बैठक स्थल रामनगर के लिए रवाना हुए. जहां शाम करीब 5 बजे ये डेलीगेट्स रामनगर पहुंचे. इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रामनगर पहुंच गए हैं. अब रामनगर में राउंड टेबल बैठक हो रही है.
वहीं, रामनगर में पारंपरिक स्वागत और उत्तराखंड की संस्कृति देख डेलीगेट्स भी काफी खुश नजर आए. डेलीगेट्स का कुमाऊंनी नृत्य छोलिया डांस से किया गया. वहीं, कुछ विदेशी डेलीगेट्स पहाड़ी धुन पर थिरकते भी नजर आए. बता दें कि भारत को इस बार जी 20 समिट की अध्यक्षता करने का मौका मिला है. जिसके तीन बैठकें उत्तराखंड में होनी है.