पीलीभीत: स्वास्थ्य महकमे में तैनात चीफ फार्मासिस्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें फार्मासिस्ट ऑफिस के अंदर ही किसी शख्स से पैर दबवाते नजर आ रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ ने पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. सीएमओ का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग में तैनात फार्मासिस्ट अनिल कुमार मिश्रा पर सीएमएसडी (CMSD) स्टोर की जिम्मेदारी है. चीफ फार्मासिस्ट अनिल कुमार मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें फार्मासिस्ट दोनों कुर्सियों पर पैर रखकर आराम फरमाते नजर आ रहा हैं. इतना ही नहीं वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे काम से बेखबर हुए फार्मासिस्ट ऑफिस में ही किसी व्यक्ति से पैर दबवाता है. इस दौरान पास में ही मौजूद किसी शख्स द्वारा घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का मामला जब सीएमओ आलोक कुमार के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल पूरे मामले में जांच के निर्देश जारी किए. सीएमओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, वीडियो कब का है, इसकी कोई पुष्टि नहीं है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में जो शख्स पैर दबाते हुए नजर आ रहा है, उसकी तलाश भी की जा रही है. आखिर वह व्यक्ति कौन है और क्यों चीफ फार्मासिस्ट के पैर दबा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को तमाम सोशलिस्ट ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को टैग किया है. साथ ही कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Watch Video : एसडीएम ने दफ्तर में ग्रामीण को बनाया मुर्गा, वीडियो वायरल, डीएम ने की कार्रवाई