ETV Bharat / bharat

MP: छिंदवाड़ा में श्रद्धालुओं से भरा पिकअप खाई में गिरा, 4 की मौत, कई घायल - छिंदवाड़ा में पिकअप खाई में गिरा

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. जुन्नारदेव के गोरखघाट में श्रद्धालुओं से भरा पिकअप खाई में गिर गया. घटना में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई.

chhindwara road accident
छिंदवाड़ा हादसा
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 5:57 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. चौरागढ़ के महादेव मेले में दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप खाई में गिर गई. घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई श्रद्धालु घायल भी हुआ है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. बता दें हादसा जुन्नारदेव के गोरखघाट में हुआ है. सारे श्रद्धालु आठनेर के बताए जा रहे हैं.

Katni Accident News: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, मौके पर 2 युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

सकरी सड़क और अंधा मोड़ के चलते होते हैं हादसा: बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु बैतूल जिले के आठनेर के थे, जो पिकअप में सवार होकर चौरागढ़ में महादेव के दर्शन के लिए जा रहे थे. गौरव घाट के पास पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं 6 से 7 लोगों के घायल होने की भी सूचना है. दरअसल जुन्नारदेव से चौरागढ़ जाने वाले रास्ते में गोरखघाट के पास सकरा रास्ता है. वहीं अगल-बगल में खाई है. अंधा मोड़ होने की वजह से अधिकतर वाहन चालक अपना आपा खो देते हैं और वे अनियंत्रित हो जाते हैं. इसी के चलते लगातार इस मोड़ पर हादसे होते हैं. इसी तरह आज एक पिकअप अनियंत्रित होकर खई में गिर गया. वहीं घायलों को जुन्नारदेव अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जुन्नारदेव थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि पिकअप वाहन पलटने से आठनेर के श्रद्धालु जो महादेव दर्शन के लिए जा रहे थे, उनमें से 4 की मौत हो गई है.

Sidhi Accident News: तेज रफ्तार स्कूल बस ने 14 वर्षीय किशोर को रौंदा, मौके पर मौत

3 दिन पहले भी हुआ था इसी घाट पर हादसा: बता दें 3 दिन पहले भी जुन्नारदेव से पचमढ़ी की ओर भंडारे के लिए राशन का सामान लेकर जा रहा एक ट्रक गोरखघाट में अनियंत्रित होकर पलट गया था. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. चौरागढ़ के महादेव मेले में दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप खाई में गिर गई. घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई श्रद्धालु घायल भी हुआ है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. बता दें हादसा जुन्नारदेव के गोरखघाट में हुआ है. सारे श्रद्धालु आठनेर के बताए जा रहे हैं.

Katni Accident News: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, मौके पर 2 युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

सकरी सड़क और अंधा मोड़ के चलते होते हैं हादसा: बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु बैतूल जिले के आठनेर के थे, जो पिकअप में सवार होकर चौरागढ़ में महादेव के दर्शन के लिए जा रहे थे. गौरव घाट के पास पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं 6 से 7 लोगों के घायल होने की भी सूचना है. दरअसल जुन्नारदेव से चौरागढ़ जाने वाले रास्ते में गोरखघाट के पास सकरा रास्ता है. वहीं अगल-बगल में खाई है. अंधा मोड़ होने की वजह से अधिकतर वाहन चालक अपना आपा खो देते हैं और वे अनियंत्रित हो जाते हैं. इसी के चलते लगातार इस मोड़ पर हादसे होते हैं. इसी तरह आज एक पिकअप अनियंत्रित होकर खई में गिर गया. वहीं घायलों को जुन्नारदेव अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जुन्नारदेव थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि पिकअप वाहन पलटने से आठनेर के श्रद्धालु जो महादेव दर्शन के लिए जा रहे थे, उनमें से 4 की मौत हो गई है.

Sidhi Accident News: तेज रफ्तार स्कूल बस ने 14 वर्षीय किशोर को रौंदा, मौके पर मौत

3 दिन पहले भी हुआ था इसी घाट पर हादसा: बता दें 3 दिन पहले भी जुन्नारदेव से पचमढ़ी की ओर भंडारे के लिए राशन का सामान लेकर जा रहा एक ट्रक गोरखघाट में अनियंत्रित होकर पलट गया था. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.