ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ आज, हर उम्र के लिए पारंपरिक खेल प्रतियोगिता - पारंपरिक खेल प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ ओलंपिक

देश में पहली बार हर उम्र हर वर्ग के लोगों के लिए पारंपरिक खेल प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ ओलंपिक की शुरुआत हो रही है. 6 अक्टूबर से 6 जनवरी 2023 तक चलने वाले इस देसी ओलंपिक में गिल्ली डंडा, लंगड़ी दौड़, पिट्ठूल, संखली, कबड्डी, खो खो, रस्साकसी, कंचा, गेड़ी दौड़ में खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे. Chhattisgarhia Olympics begins today

Chhattisgarhia Olympics begins today
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 7:58 AM IST

रायपुर: आज से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ हो रहा है. सीएम भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे बूढ़ापारा स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में खेलों का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल की अध्यक्षता में होगा. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है. पारंपरिक खेलों की यह प्रतियोगिता गांव से लेकर राज्य स्तर तक 6 चरणों में होगी.Chhattisgarhia Olympics begins today

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की समय सारणी : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर के आयोजन 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2022 तक होंगे. जोन स्तर का आयोजन 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक, विकासखंड स्तर पर 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे. जिला स्तर पर 17 नवंबर से 26 नवंबर तक और संभागीय स्तर पर आयोजन 5 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच होगा. राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का अंतिम चरण 28 दिसंबर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा. इस स्तरों के अनुसार इन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर हुई कम, CMIE ने जारी किए आंकड़े

14 खेलों में जोर आजमाएंगे खिलाड़ी : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में गिल्ली-डंडा, लंगड़ी दौड़, पिट्ठूल, संखली, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), गेड़ी दौड़, फुगड़ी, भौंरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, बिल्लस स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 3 वर्गो में आयोजित की जाएगी. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में आयु वर्ग के तीन भागों में बांटा गया है. जिसमें पहला 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा 18 से 40 वर्ष की आयु तक, तीसरा 40 वर्ष से अधिक आयु तक इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्ग के प्रतिभागी होंगे.

इंडोर स्टेडियम में उद्घाटन अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाडे और विकास उपाध्याय के साथ ही विधायक सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा और अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग जितेन्द्र मुदलियार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

रायपुर: आज से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ हो रहा है. सीएम भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे बूढ़ापारा स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में खेलों का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल की अध्यक्षता में होगा. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है. पारंपरिक खेलों की यह प्रतियोगिता गांव से लेकर राज्य स्तर तक 6 चरणों में होगी.Chhattisgarhia Olympics begins today

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की समय सारणी : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर के आयोजन 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2022 तक होंगे. जोन स्तर का आयोजन 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक, विकासखंड स्तर पर 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे. जिला स्तर पर 17 नवंबर से 26 नवंबर तक और संभागीय स्तर पर आयोजन 5 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच होगा. राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का अंतिम चरण 28 दिसंबर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा. इस स्तरों के अनुसार इन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर हुई कम, CMIE ने जारी किए आंकड़े

14 खेलों में जोर आजमाएंगे खिलाड़ी : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में गिल्ली-डंडा, लंगड़ी दौड़, पिट्ठूल, संखली, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), गेड़ी दौड़, फुगड़ी, भौंरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, बिल्लस स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 3 वर्गो में आयोजित की जाएगी. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में आयु वर्ग के तीन भागों में बांटा गया है. जिसमें पहला 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा 18 से 40 वर्ष की आयु तक, तीसरा 40 वर्ष से अधिक आयु तक इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्ग के प्रतिभागी होंगे.

इंडोर स्टेडियम में उद्घाटन अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाडे और विकास उपाध्याय के साथ ही विधायक सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा और अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग जितेन्द्र मुदलियार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.