ETV Bharat / bharat

Tanu murder case chhattisgarh : तनु का हत्यारा गिरफ्तार, ओडिशा ले जाकर की थी हत्या - chhattisgarh tanu murder case

दिल्ली का श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं.इसी बीच पूरे देश के कई हिस्सों से श्रद्धा मर्डर केस से मिलते जुलते मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया.जिसमें एक युवती को शादी के बहाने ओडिशा ले जाकर मौत की नींद सुला दिया गया. हत्या के बाद फरार हो रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचकर पुलिस के हवाले किया है.Tanu murder case in chhattisgarh

Tanu murder case chhattisgarh
तनु का हत्यारा गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 7:59 PM IST

रायपुर: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Walker murder of Delhi) की तरह छत्तीसगढ़ की युवती का मर्डर का मामला सामने आया है. आरोपी प्रेमी ने मृतका की बॉडी को टुकड़े तो नहीं किए, लेकिन उसकी लाश को जलाकर ओडिशा के जंगल में फेंक फरार हो गया था. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी कोलकाता भागने की फिराक में था. जिसे पुलिस ने रास्ते में ही दबोच लिया है. Tanu murder case in chhattisgarh

एक फोन कॉल ने ली जान : पुलिस के मुताबिक ''आरोपी सचिन अग्रवाल मूलतः ओडिशा के बलांगिर का रहने वाला है. उसकी मुलाकात कोरबा की रहने वाली तन्नू कुर्रे से रायपुर में हुई थी. तन्नू रायपुर में रहकर एक निजी बैंक में नौकरी किया करती थी. यहीं उसकी मुलाकात सचिन से हुई थी. दोनों के बीच प्रेम संबंध भी थे. बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे. आरोपी प्रेमी ने 19 नवंबर को तनु से मुलाकात की थी. दोनों फिल्म देखने भी गए थे. इसी बीच तनु के मोबाइल पर उसके किसी साथी का फोन आ गया. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने यह कदम उठाया.''

शादी के बहाने ले गया ओडिशा और कर दी हत्या : पुलिस के मुताबिक ''आरोपी तन्नू को शादी के बहाने ओडिशा के बलांगिर लेकर गया. दोनों 21 नवंबर को शादी करने वाले थे. लेकिन तनु के पास आए फोन कॉल को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. फिर आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश को तरईकेला के जंगल में फेंक दिया. लाश की पहचान न हो सके, इसके लिए सचिन ने पेट्रोल डालकर शव को आग के हवाले कर दिया.''

21 नवंबर से लापता थी तनु : बताया जा रहा है कि 21 नवबंर 2022 को तनु कुर्रे बैंक से घर नहीं पहुंची और मोबाइल नहीं उठाने से परेशान उसके परिजन कोरबा से रायपुर पहुंचे. लेकिन तनु कुर्रे अपने शंकर नगर पीजी में नहीं मिली तो परिजनों ने आसपास पतासाजी की. पता चला कि तनु घर ही नहीं पहुंची है. जिसको सुनकर परिजन परेशान होकर मोवा थाने पहुंचे और अपनी बेटी के गायब होने की सूचना दी. पुलिस ने 22 नवबंर को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्जकर तलाश शुरू की.

परिजनों से कहता रहा, शादी कर जल्द लौटेंगे : प्रेमी सचिन ने युवती की गुमशुदगी के दौरान लगातार युवती के परिजनों से संपर्क में रहा और तनु के परिजनों को भरोसा दिलाता रहा कि तनु सुरक्षित है. वाट्सएप और मैसेज के जरिये युवती के परिजनों को भरोसा दिलाता रहा कि हम जल्द शादी कर लौटेंगे. इसी बीच ओडिशा के बलांगिर जिले के तुरईकेला इलाके के जंगल में एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिली. जिसकी तलाश में ओडिशा पुलिस ने छत्तीसगढ़ समेत पड़ोसी राज्यों से गुमशुदा इंसानों की जानकारी मांगी तो युवती की पहचान 30 नवबंर 2022 को उसके परिजनों ने तनु कुर्रे के रूप में की. जिसके बाद मृतका के परिजन ओडिशा रवाना हुए थे.

ये भी पढ़ें- झोलाछाप डॉक्टर युवती का करा रहा था गर्भपात हो गई मौत

कब हुई थी रिपोर्ट दर्ज : इस मामले को लेकर रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Raipur SSP Prashant Agarwal) ने बताया कि ''मोवा थाने में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार युवती की पतासाजी में लगी थी. उसके लोकेशन भी ट्रेस किए जा रहे थे, लेकिन युवती की हत्या की खबर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और आरोपी को दबोच लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ओडिशा पुलिस के सुपुर्द करेगी, क्योंकि हत्या का प्रकरण ओडिशा में दर्ज हुआ है.'' accused arrested of Tanu murder case

रायपुर: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Walker murder of Delhi) की तरह छत्तीसगढ़ की युवती का मर्डर का मामला सामने आया है. आरोपी प्रेमी ने मृतका की बॉडी को टुकड़े तो नहीं किए, लेकिन उसकी लाश को जलाकर ओडिशा के जंगल में फेंक फरार हो गया था. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी कोलकाता भागने की फिराक में था. जिसे पुलिस ने रास्ते में ही दबोच लिया है. Tanu murder case in chhattisgarh

एक फोन कॉल ने ली जान : पुलिस के मुताबिक ''आरोपी सचिन अग्रवाल मूलतः ओडिशा के बलांगिर का रहने वाला है. उसकी मुलाकात कोरबा की रहने वाली तन्नू कुर्रे से रायपुर में हुई थी. तन्नू रायपुर में रहकर एक निजी बैंक में नौकरी किया करती थी. यहीं उसकी मुलाकात सचिन से हुई थी. दोनों के बीच प्रेम संबंध भी थे. बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे. आरोपी प्रेमी ने 19 नवंबर को तनु से मुलाकात की थी. दोनों फिल्म देखने भी गए थे. इसी बीच तनु के मोबाइल पर उसके किसी साथी का फोन आ गया. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने यह कदम उठाया.''

शादी के बहाने ले गया ओडिशा और कर दी हत्या : पुलिस के मुताबिक ''आरोपी तन्नू को शादी के बहाने ओडिशा के बलांगिर लेकर गया. दोनों 21 नवंबर को शादी करने वाले थे. लेकिन तनु के पास आए फोन कॉल को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. फिर आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश को तरईकेला के जंगल में फेंक दिया. लाश की पहचान न हो सके, इसके लिए सचिन ने पेट्रोल डालकर शव को आग के हवाले कर दिया.''

21 नवंबर से लापता थी तनु : बताया जा रहा है कि 21 नवबंर 2022 को तनु कुर्रे बैंक से घर नहीं पहुंची और मोबाइल नहीं उठाने से परेशान उसके परिजन कोरबा से रायपुर पहुंचे. लेकिन तनु कुर्रे अपने शंकर नगर पीजी में नहीं मिली तो परिजनों ने आसपास पतासाजी की. पता चला कि तनु घर ही नहीं पहुंची है. जिसको सुनकर परिजन परेशान होकर मोवा थाने पहुंचे और अपनी बेटी के गायब होने की सूचना दी. पुलिस ने 22 नवबंर को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्जकर तलाश शुरू की.

परिजनों से कहता रहा, शादी कर जल्द लौटेंगे : प्रेमी सचिन ने युवती की गुमशुदगी के दौरान लगातार युवती के परिजनों से संपर्क में रहा और तनु के परिजनों को भरोसा दिलाता रहा कि तनु सुरक्षित है. वाट्सएप और मैसेज के जरिये युवती के परिजनों को भरोसा दिलाता रहा कि हम जल्द शादी कर लौटेंगे. इसी बीच ओडिशा के बलांगिर जिले के तुरईकेला इलाके के जंगल में एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिली. जिसकी तलाश में ओडिशा पुलिस ने छत्तीसगढ़ समेत पड़ोसी राज्यों से गुमशुदा इंसानों की जानकारी मांगी तो युवती की पहचान 30 नवबंर 2022 को उसके परिजनों ने तनु कुर्रे के रूप में की. जिसके बाद मृतका के परिजन ओडिशा रवाना हुए थे.

ये भी पढ़ें- झोलाछाप डॉक्टर युवती का करा रहा था गर्भपात हो गई मौत

कब हुई थी रिपोर्ट दर्ज : इस मामले को लेकर रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Raipur SSP Prashant Agarwal) ने बताया कि ''मोवा थाने में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार युवती की पतासाजी में लगी थी. उसके लोकेशन भी ट्रेस किए जा रहे थे, लेकिन युवती की हत्या की खबर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और आरोपी को दबोच लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ओडिशा पुलिस के सुपुर्द करेगी, क्योंकि हत्या का प्रकरण ओडिशा में दर्ज हुआ है.'' accused arrested of Tanu murder case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.