ETV Bharat / bharat

Supreme Court Stays ED Action In Liquor Scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की कार्रवाई पर लगाई रोक - कथित शराब घोटाला

Supreme Court Stays ED Action In Liquor Scam: छत्तसीगढ़ में कथित 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में अब नया मोड़ आया है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई के बाद कोर्ट ने ईडी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों को बेल मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं. Chhattisgarh News

Supreme Court Stays ED Action In Liquor Scam
सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की कार्रवाई पर लगाई रोक
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 4:16 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. जस्टिस संजय किशन कौल की डबल बेंच में मंगलवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद जांच पर रोक लगा दी गई. जानकरी के मुताबकि छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पैरवी की. कपिल सिब्बल ने पीठ को बताया कि ईडी के अफसर राज्य के आबकारी अधिकारियों को धमका रहे हैं. यह चौंकाने वाली स्थिति है. अब चुनाव आ रहे हैं इसलिए ऐसा किया जा रहा है. पूर्व में भी शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों ने कोर्ट के समक्ष ईडी पर परेशान करने का आरोप लगाया था.

कथित शराब घोटाला मामले में इनकी हुई है गिरफ्तारी: छत्तीसगढ़ में कथित 2000 करोड रुपये के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पांचों अभियुक्त जेल में बंद है. इनमें कारोबारी अनवर ढेबर, पप्पू ढिल्लन, नितेश पुरोहित, अरविंद सिंह और आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी शामिल हैं.

अभियुक्तों को मिल सकती है बेल: सुप्रीम कोर्ट से शराब घोटाले के मामले में ईडी की कार्रवाई पर रोक लगाने के बाद यह माना जा रहा है कि शराब घोटाले में गिरफ्तार पांच अभियुक्तों को बेल मिल सकती है. हालांकि पूर्व में अभियुक्तों की ओर से विशेष अदालत में पेश की गई जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. विधि जानकारों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट से प्रवर्तन निदेशालय की जांच पर रोक लगाए जाने के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों को जमानत मिल सकती है.

छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बघेल सरकार
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार की याचिका पर अगस्त में सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला याचिकाकर्ता अन्य मंचों को दरकिनार कर पीएमएलए प्रावधानों को चुनौती दे रहे: SC



दायर है 16 हजार पन्नों की चार्टशीट: 4 जुलाई 2023 को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से रायपुर की विशेष अदालत में कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में 16000 पन्नों का प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट फाइल किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय ने अपने प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट में 7 लोगों को आरोपी बताया था. इनमें से गिरफ्तार पांच अभियुक्तों के अलावा दो कंपनियों के भी नाम शामिल हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. जस्टिस संजय किशन कौल की डबल बेंच में मंगलवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद जांच पर रोक लगा दी गई. जानकरी के मुताबकि छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पैरवी की. कपिल सिब्बल ने पीठ को बताया कि ईडी के अफसर राज्य के आबकारी अधिकारियों को धमका रहे हैं. यह चौंकाने वाली स्थिति है. अब चुनाव आ रहे हैं इसलिए ऐसा किया जा रहा है. पूर्व में भी शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों ने कोर्ट के समक्ष ईडी पर परेशान करने का आरोप लगाया था.

कथित शराब घोटाला मामले में इनकी हुई है गिरफ्तारी: छत्तीसगढ़ में कथित 2000 करोड रुपये के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पांचों अभियुक्त जेल में बंद है. इनमें कारोबारी अनवर ढेबर, पप्पू ढिल्लन, नितेश पुरोहित, अरविंद सिंह और आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी शामिल हैं.

अभियुक्तों को मिल सकती है बेल: सुप्रीम कोर्ट से शराब घोटाले के मामले में ईडी की कार्रवाई पर रोक लगाने के बाद यह माना जा रहा है कि शराब घोटाले में गिरफ्तार पांच अभियुक्तों को बेल मिल सकती है. हालांकि पूर्व में अभियुक्तों की ओर से विशेष अदालत में पेश की गई जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. विधि जानकारों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट से प्रवर्तन निदेशालय की जांच पर रोक लगाए जाने के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों को जमानत मिल सकती है.

छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बघेल सरकार
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार की याचिका पर अगस्त में सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला याचिकाकर्ता अन्य मंचों को दरकिनार कर पीएमएलए प्रावधानों को चुनौती दे रहे: SC



दायर है 16 हजार पन्नों की चार्टशीट: 4 जुलाई 2023 को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से रायपुर की विशेष अदालत में कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में 16000 पन्नों का प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट फाइल किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय ने अपने प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट में 7 लोगों को आरोपी बताया था. इनमें से गिरफ्तार पांच अभियुक्तों के अलावा दो कंपनियों के भी नाम शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.