बलौदाबाजार: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी. खड़गे गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. वहां उन्होंने मीडिया से ये बात कही.
बर्दाश्त नहीं करेंगे अन्याय: पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को लेकर बलौदाबाजार में पत्रकारों ने मल्लिकार्जुन खड़गे से सवाल पूछा. जिसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अभी मामले की पूरी जानकारी नहीं है. इसके बारे में जानकारी ली जा रही है.
मामला कुछ भी हो, अगर कोई अन्याय करता है तो वह ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाता, अगर कोई हमारे साथ अन्याय करता है तो हम उसे बर्दाश्त करने वालों में से नहीं हैं.- मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष
सुखपाल सिंह खैरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार: बता दें कि पंजाब से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को पुलिस ने 2015 के ड्रग्स मामले में गुरुवार तड़के चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया. ड्रग्स का मामला मार्च 2015 में पंजाब के जलालाबाद में दर्ज किया गया था. कथित तौर पर खैरा के करीबी सहयोगी गुरदेव सिंह सहित 9 लोगों पर केस दर्ज किया गया. पुलिस ने जांच के दौरान 2 किलो हेरोइन, 24 सोने के बिस्कुट, एक देसी पिस्तौल, एक .315 बोर की पिस्तौल और 2 पाकिस्तान के सिम कार्ड बरामद किए थे. बाद में जांच के दौरान कांग्रेस विधायक खैरा का नाम सामने आया था.