रायपुर : कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. यह सहायता संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायता नियमों के तहत दी जाएगी.
इसके अलावा जिन मीडियाकर्मियों ने कोविड से पीड़ित होने पर अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराया हैं, उनके इलाज में आए खर्च का वहन भी राज्य शासन करेगी. कोरोना पीड़ित पत्रकारों के परिवारों की जानकारी जनसम्पर्क संचालनालय में एकत्र की जा रही है.
कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजन या इलाज कराने वाले मीडियाकर्मी आवेदन पत्र जिला जनसम्पर्क कार्यालय में जमा कर सकते हैं. मीडिया कर्मियों को यह आर्थिक सहायता देने पत्रकार कल्याण कोष समिति की बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी.
दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की सहायता
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बजट भाषण 2021-22 में पत्रकारों की असामयिक मौत पर संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायतार्थ नियम के तहत आर्थिक सहायता राशि को दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किए जाने की घोषणा की थी.
पढ़ें - सही तरीके से चल रहा है भारतीय सेना का आधुनिकीकरण : सेना प्रमुख
मुख्यमंत्री बघेल की घोषणा के अनुरूप जनसम्पर्क विभाग ने नियमों में आवश्यक सुधार करके राजपत्र में प्रकाशन के लिए भेज दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुसार आर्थिक सहायता पर क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है.