ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का विस्तार, 9 विधायक बने मंत्री, लक्ष्मी राजवाड़े सबसे कम उम्र की मंत्री - Vishnudev sai cabinet

Vishnudev Sai Cabinet Expansion छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार हो रहा है. साय मंत्रिमंडल में 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्रियों के साथ ही पहली बार जीते विधायकों को मौका दिया गया है.Swearing in Chhattisgarh

Vishnudev Sai Cabinet Expansion
साय मंत्रिमंडल का विस्तार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 7:45 AM IST

Updated : Dec 22, 2023, 1:33 PM IST

साय मंत्रिमंडल का विस्तार

रायपुर: साय कैबिनेट में भाजपा के 9 विधायक मंत्री बने हैं. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सभी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सभी 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. साय कैबिनेट में एक महिला मंत्री भी बनी हैं. Vishnudev Sai Cabinet Expansion

साय के 9 रत्न: साय कैबिनेट में बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, रामविचार नेताम, दयाल दास बघेल, लक्ष्मी राजवाड़े, श्याम बिहारी जायसवाल, टंक राम वर्मा, ओपी चौधरी और लखन लाल देवांगन को मंत्री बनाया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद, विधायक सहित कई नेता मौजूद रहे. Swearing In Chhattisgarh

बृजमोहन अग्रवाल: पूर्व मंत्री रह चुके हैं. रायपुर दक्षिण विधानसभा से पिछले 37 साल से विधायक बनते आए हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बृजमोहन अग्रवाल ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की. कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को 67 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

रामविचार नेताम: छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाए गए. बीजेपी के कद्दावर आदिवासी नेता है. रमन सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं. साथ ही राज्यसभा सांसद भी रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2023 में रामानुजगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की को 30 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

केदार कश्यप: रमन सरकार में मंत्री रहे. स्कूल शिक्षा, आदिवासी और अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास विभाग संभाला. नारायणपुर से विधायक हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में हारने के बाद भी भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में भी टिकट दिया. इस बार जीत तक नारायणपुर से विधायक बने.

दयाल दास बघेल: नवागढ़ से भाजपा विधायक. रमन सरकार में मंत्री रहे. वाणिज्य, उद्योग, संस्कृति, पर्यटन, सहकारिता मंत्री रहे. विधानसभा चुनाव 2023 में भूपेश सरकार में मंत्री गुरु रुद्र कुमार को हराया.

लक्ष्मी राजवाड़े: भटगांव विधानसभा सीट से पहली बार विधायक का चुनाव लड़ी और सिटिंग एमएलए पारसनाथ राजवाड़े को हराया. साय कैबिनेट की एक मात्र महिला मंत्री. जिला पंचायत सदस्य के रूप में अपना करियर शुरू किया.

श्याम बिहारी जायसवाल - श्यामबिहारी दूसरी बार विधायक बने हैं. बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. 2010 में उपाध्यक्ष जनपद पंचायत के रूप में राजनीतिक करियर की शुरुआत की.

ओपी चौधरी- पूर्व IAS अफसर रह चुके हैं. कलेक्टरी छोड़ राजनीति में प्रवेश लिया. भाजपा ज्वाइन की. साल 2018 में खरसिया सीट से विधायक पद पर चुनाव लड़े लेकिन हार मिली. साल 2023 में बीजेपी ने रायगढ़ सीट से उतारा. अमित शाह ने चौधरी के लिए जमकर चुनाव प्रचार अभियान किया. 64 हजार से ज्यादा वोटों से जीते. अब साय सरकार में मंत्री बने हैं.

टंक राम वर्मा- 2023 विधानसभा चुनाव में बलौदा बाजार सीट से 14746 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.इससे पहले मंत्रियों के पीए के तौर पर काम कर चुके हैं. राजनीतिक करियर की शुरुआत पंचायत से की.

लखन लाल देवांगन- 2003 में जिला पंचायत सदस्य के साथ राजनीतिक करियर शुरू किया. रमन सरकार में संसदीय सचिव रहे. 2023 विधानसभा चुनाव में कोरबा सीट से जीते और दूसरी बार विधायक चुने गए.

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के 9 दिन बाद कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के 9 दिनों बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. 13 दिसंबर को साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था. जहां विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. इस दौरान दो और मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी. उपमुख्यमंत्री अरुण साव और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल थे. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने तीनों मंत्रियों को शपथ दिलाई थी. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल थे. Vishnudev sai cabinet

पीसीसी चीफ दीपक बैज लोकसभा से निलंबित
राजेश मूणत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को दी बधाई, कहा- किरण सिंहदेव के नेतृत्व में 2024 के लक्ष्य को मिलेगी सफलता
चिरमिरी नगर पालिका में पोस्टर की राजनीति, सांसद की तस्वीर हटाने पर कार्यकर्ता नाराज


साय मंत्रिमंडल का विस्तार

रायपुर: साय कैबिनेट में भाजपा के 9 विधायक मंत्री बने हैं. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सभी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सभी 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. साय कैबिनेट में एक महिला मंत्री भी बनी हैं. Vishnudev Sai Cabinet Expansion

साय के 9 रत्न: साय कैबिनेट में बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, रामविचार नेताम, दयाल दास बघेल, लक्ष्मी राजवाड़े, श्याम बिहारी जायसवाल, टंक राम वर्मा, ओपी चौधरी और लखन लाल देवांगन को मंत्री बनाया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद, विधायक सहित कई नेता मौजूद रहे. Swearing In Chhattisgarh

बृजमोहन अग्रवाल: पूर्व मंत्री रह चुके हैं. रायपुर दक्षिण विधानसभा से पिछले 37 साल से विधायक बनते आए हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बृजमोहन अग्रवाल ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की. कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को 67 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

रामविचार नेताम: छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाए गए. बीजेपी के कद्दावर आदिवासी नेता है. रमन सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं. साथ ही राज्यसभा सांसद भी रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2023 में रामानुजगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की को 30 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

केदार कश्यप: रमन सरकार में मंत्री रहे. स्कूल शिक्षा, आदिवासी और अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास विभाग संभाला. नारायणपुर से विधायक हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में हारने के बाद भी भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में भी टिकट दिया. इस बार जीत तक नारायणपुर से विधायक बने.

दयाल दास बघेल: नवागढ़ से भाजपा विधायक. रमन सरकार में मंत्री रहे. वाणिज्य, उद्योग, संस्कृति, पर्यटन, सहकारिता मंत्री रहे. विधानसभा चुनाव 2023 में भूपेश सरकार में मंत्री गुरु रुद्र कुमार को हराया.

लक्ष्मी राजवाड़े: भटगांव विधानसभा सीट से पहली बार विधायक का चुनाव लड़ी और सिटिंग एमएलए पारसनाथ राजवाड़े को हराया. साय कैबिनेट की एक मात्र महिला मंत्री. जिला पंचायत सदस्य के रूप में अपना करियर शुरू किया.

श्याम बिहारी जायसवाल - श्यामबिहारी दूसरी बार विधायक बने हैं. बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. 2010 में उपाध्यक्ष जनपद पंचायत के रूप में राजनीतिक करियर की शुरुआत की.

ओपी चौधरी- पूर्व IAS अफसर रह चुके हैं. कलेक्टरी छोड़ राजनीति में प्रवेश लिया. भाजपा ज्वाइन की. साल 2018 में खरसिया सीट से विधायक पद पर चुनाव लड़े लेकिन हार मिली. साल 2023 में बीजेपी ने रायगढ़ सीट से उतारा. अमित शाह ने चौधरी के लिए जमकर चुनाव प्रचार अभियान किया. 64 हजार से ज्यादा वोटों से जीते. अब साय सरकार में मंत्री बने हैं.

टंक राम वर्मा- 2023 विधानसभा चुनाव में बलौदा बाजार सीट से 14746 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.इससे पहले मंत्रियों के पीए के तौर पर काम कर चुके हैं. राजनीतिक करियर की शुरुआत पंचायत से की.

लखन लाल देवांगन- 2003 में जिला पंचायत सदस्य के साथ राजनीतिक करियर शुरू किया. रमन सरकार में संसदीय सचिव रहे. 2023 विधानसभा चुनाव में कोरबा सीट से जीते और दूसरी बार विधायक चुने गए.

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के 9 दिन बाद कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के 9 दिनों बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. 13 दिसंबर को साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था. जहां विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. इस दौरान दो और मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी. उपमुख्यमंत्री अरुण साव और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल थे. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने तीनों मंत्रियों को शपथ दिलाई थी. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल थे. Vishnudev sai cabinet

पीसीसी चीफ दीपक बैज लोकसभा से निलंबित
राजेश मूणत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को दी बधाई, कहा- किरण सिंहदेव के नेतृत्व में 2024 के लक्ष्य को मिलेगी सफलता
चिरमिरी नगर पालिका में पोस्टर की राजनीति, सांसद की तस्वीर हटाने पर कार्यकर्ता नाराज


Last Updated : Dec 22, 2023, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.