रायपुर: पुलिस में दर्ज कराई शिकायत के मुताबिक पीड़िता सरगुजा की रहने वाली है. वह जांजगीर चांपा में जॉब करती है. उसी दौरान उसकी पहचान पलाश चंदेल से हुई. पलाश उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. शिकायत के मुताबिक आरोपी साल 2019 से लेकर 2022 तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. शादी के वादे से मुकरने के बाद पीड़िता ने रायपुर के महिला थाना में 18 जनवरी को लिखित शिकायत दर्ज कराई. मामले में महिला थाना पुलिस ने पलाश चंदेल के खिलाफ जीरो में अपराध दर्ज कर जांजगीर चांपा भेज दिया है.
अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत के बाद दर्ज हुआ मामला: जानकारी के मुताबिक महिला ने छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत की थी. आयोग के निर्देश के बाद रायपुर के महिला थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई गई थी. उसी के आधार पर मामला दर्ज हुआ है. नेता प्रतिपक्ष का बेटा पर आरोप है कि वह 3 साल तक शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण कर रहा था. महिला थाना प्रभारी कविता ध्रुव ने बताया कि "40 वर्षीय प्रार्थिया ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. चूंकि मामला जांजगीर का है. इसलिए जीरो में अपराध दर्ज कर संबंधित जिले को भेज दिया है."
नारायण चंदेल भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ राज्य के विपक्ष के नेता हैं. वे जांजगीर-चांपा से विधायक हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ विधान सभा के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया है. अगस्त 17 को तत्कालीन भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने धरमलाल कौशिक को हटाकर नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनाया था. नेता प्रतिपक्ष का पद संभालने के बाद चंदेल ने सबसे पहले बस्तर संभाग का दौरा कर वहां की जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की थी.