रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का महासमर तेज हो गया है. बीजेपी ने सबसे पहले उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. उसके बाद आम आदमी पार्टी ने राज्य में चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पहली सूची में 10 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इस तरह आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ चुनाव में कैंडिडेट की लिस्ट बीजेपी के बाद जारी कर दूसरे राजनीतिक दलों को चौंका दिया है.
-
First list of AAP candidates for Chhattisgarh Elections is OUT
— AAP (@AamAadmiParty) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
All the best to all the candidates ✌️🏻
इस बार चलेगी झाड़ू ! 🔥#ChhattisgarhMangeKejriwal pic.twitter.com/wxvhPy8BYI
">First list of AAP candidates for Chhattisgarh Elections is OUT
— AAP (@AamAadmiParty) September 8, 2023
All the best to all the candidates ✌️🏻
इस बार चलेगी झाड़ू ! 🔥#ChhattisgarhMangeKejriwal pic.twitter.com/wxvhPy8BYIFirst list of AAP candidates for Chhattisgarh Elections is OUT
— AAP (@AamAadmiParty) September 8, 2023
All the best to all the candidates ✌️🏻
इस बार चलेगी झाड़ू ! 🔥#ChhattisgarhMangeKejriwal pic.twitter.com/wxvhPy8BYI
इन उम्मीदवारों को मिला टिकट
- दंतेवाड़ा से बालू राम भवानी को टिकट
- नारायणपुर से नरेंद्र कुमार नाग को मौका
- अकलतरा से आनंद प्रकाश मिर्री को टिकट
- भानुप्रतापपुर से कोमल हुपेंडी को मैदान में उतारा
- कोरबा से विशाल केलकर को मिला मौका
- राजिम से तेजराम विद्रोही को मिला टिकट
- पत्थलगांव से राजाराम लकड़ा को मौका
- कवर्धा से खदगराज सिंह को मिला टिकट
- भटगांव से सुरेंद्र गुप्ता को मैदान में उतारा
- कुनकुरी से लेओस मिंज को मौका
"आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा पहली सूची जारी की गई है. समस्त उम्मीदवार साथियों को मैं शुभकामनाएं देता हूं. हमारे केंद्रीय नेतृत्व राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, संगठन महामंत्री संदीप पाठक,प्रदेश प्रभारी संजीव झा के प्रति और प्रदेश के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. यह उम्मीद करता हूं की छत्तीसगढ़ में अरविंद केजरीवाल जी के बताए दिशा निर्देशों के अनुरूप हम सब मिलके मजबूती से लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को हम मजबूती दिलाएंगे. निश्चित तौर पर आने वाले विधानसभा चुनाव में मुझे ऐसा विश्वास है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से अलग विकल्प का अवसर आम आदमी पार्टी को देगी": कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने बढ़ाया फोकस: बीते दो साल से आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में लगातार अपना फोकस बढ़ाया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल तीन बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं. तीन बार भगवंत मान भी छत्तीसगढ़ आ चुके हैं. इस तरह आप के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा भी छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं.
आप ने 9 गारंटी भी छत्तीसगढ़ में जारी की: इससे पहले आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में 9 गारंटी जारी कर चुकी है. इसमें बिजली बिल, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ शासन और कई मुद्दों पर फोकस किया है. किसानों और मजदूरों को लेकर आम आदमी पार्टी जल्द ही घोषणा करने वाली है. ऐसे में अब बीजेपी के बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों को काम करने का समय दे दिया है.