रायपुर : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक व्यक्ति की मौत के बाद आयोजित एक अनुष्ठान में भोजन करने के बाद करीब 100 लोग बीमार पड़ गए, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे.
अधिकारियों ने बताया कि पिथौरा विकासखंड के अंसुला गांव में बुधवार शाम को 50 बच्चों और 10 अन्य लोगों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
पढ़ें :- Food Poisoining: शादी की दावत पड़ी भारी, 45 बच्चे सहित 100 से ज्यादा बीमार
खाना खाने के दो-तीन घंटे बाद महिलाओं और बच्चों समेत करीब 100 लोगों ने बेचैनी और फूड पॉइजनिंग जैसे लक्षणों की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया.