नई दिल्ली : केरल में विपक्ष के नेता रह चुके रमेश चेन्निथला ने आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से उनके आवास पर मुलाकात की. विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद पार्टी की राज्य इकाई ने कई कदम उठाए थे जिस पर चेन्निथला ने विरोध जताया था.
उन्होंने विपक्ष के नेता और केरल कांग्रेस प्रमुख की नियुक्ति के पार्टी आलाकमान के फैसले पर परोक्ष रूप से आपत्ति जताई थी. उन्होंने अपनी शिकायतों को व्यक्त करते हुए एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिस तरह से पार्टी नेतृत्व ने इस मामले को संभाला, उससे वह 'अपमानित' महसूस कर रहे हैं.
सोनिया-राहुल के नेतृत्व में काम करने को तैयार
उनके बयान के बाद ही उन्हें दिल्ली बुलाया गया है. हालांकि, चेन्निथला ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार हैं, भले ही उनके पास कोई पद नहीं है.
राहुल से आधे घंटे तक बातचीत
उन्हाेंने संवाददाताओं से कहा कि 'राहुल के साथ मेरी आधे घंटे तक बातचीत हुई. हाल ही में कांग्रेस नीत यूडीएफ चुनाव हार गई और सीएलपी ( CLP) और पीसीसी (PCC) के गार्ड बदलाव हुआ है. इसे लेकर कुछ गलतफहमी थी. मैंने राहुल गांधी को सब कुछ विस्तृत ताैर पर बताया है. वे संतुष्ट हैं. आलाकमान के नेतृत्व में हमारी पार्टी आगे बढ़ेगी और आने वाले चुनाव में जीत दर्ज करेगी.'
इसे भी पढ़ें : के. सुधाकरन को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रमुख बनाया गया
उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी ओमान चांडी से बात करेंगे. चेन्निथला ने साफ कहा कि चांडी भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी द्वारा लिए गए किसी भी फैसले के साथ खड़े होंगे.