चेनई: तमिलनाडु की राजधानी चेनई में पुलिस के उत्तर-पूर्वी राज्य की रहने वाली युवती से अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. मधुमिता बैद्य, काम के सिलसिले में चेनई में रहती हैं. गुरुवार रात ऑफिस से निकलने के बाद वह सी शेल अवेन्यू के पास बैठकर अपने दोस्त से बात कर रही थी की तभी पेट्रोलिंग करने आए पुलिस ने उससे अशिष्ट लहजे में बात की.
इस घटना के बाद उसने ट्विटर पर तमिलनाडु पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि, 'कल सी शेल एवेन्यू ईसीआर बीच पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी से मुझे बहुत अनुचित व्यवहार का सामना करना पड़ा. ऑफिस टाइम के बाद मैं और मेरा दोस्त पूरी शालीनता के साथ वहां बैठे थे. हमें बीच की टाईमिंग के बारे में भी पता नहीं था. इतने में एक पुलिस अधिकारी आक्रामकता के साथ आए और मेरे साथ दुर्व्यवहार करने लगे जैसे मैं कोई आतंकवादी या अपराधी हूं.'
यह भी पढ़ें-मूक-बधिर युवती ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से कूदकर दे दी जान
एक अन्य ट्वीट में युवती ने लिखा, 'उन्होंने मुझसे तमिल भाषा में बात करने को भी कहा और मेरे कुछ बोलने पर मुझपर केस फाइल करने की धमकी भी दी. आखिर क्यों? यहां बीच पर बैठने की कोई टाईमिंग भी नहीं लिखी थी. उन्हें अच्छे से व्यवहार करने के लिए ट्रेन कीजिए. मैं कोई अपराधी नहीं हूं.' इस ट्वीट के कुछ घंटे बाद युवती को तमिलनाडु पुलिस के आधिकारिक ट्विटर पेज से जवाब आया, 'ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी के अभद्र और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार पर मुझे खेद है. इसके लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं और संबंधित अधिकारी पर उचित कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी सिलेंथरा बाबू.'