ETV Bharat / bharat

Cheetah Project देखिए नामीबिया से आईं Super Exclusive तस्वीरें, भारत आने के लिए कैसे हुआ चीतों का सिलेक्शन

भारत का 70 साल का इंतजार खत्म होने को है. देश में एक बार फिर चीतों की वापसी हो रही है. नामीबिया से 8 चीते मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लाए जा रहे हैं. इस तस्वीरों के जरिए हम आपको बतातें हैं नामीबिया से भारत आने तक का चीतों का सफर, तस्वीरों के जरिए जानिए भारत लाने से पहले किस तरह चीतों को ट्रेंकुलाइज किया गया और किस-किस स्टेप को पार करने के बाद चीतों को भारत लाया जा रहा है.

Cheetah Project Super Exclusive photos
नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 10:27 PM IST

भोपाल। भारत में 70 साल पहले विलुप्त हो चुके चीते एक बार फिर से देश की धरती पर दौड़ते नजर आएंगे. अफ्रीकी देश नामीबिया ने मध्य प्रदेश को 8 चीते दिए हैं. चीतों के आगमन की तैयारी जोर-शोर से कूनो में पिछले कई दिनों से चल रही है, खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोती अपने 17 सितंबर को जन्मदिन पर इन चीतों को कूनो में छोड़ेंगे. नामीबिया से आ रहे इन्हें चीतों को पहले ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया गया. फिर उनकी मेडिकल जांच हुई. नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरों के जरिए देखें नामीबिया से भारत तक की चीतों की यात्रा.

नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Cheetah Project Super Exclusive photos

भारत से लाने से पहले नामीबिया में चीतों को ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी की गई. टीम द्वारा चीतों को बेहोशी की इंजेक्शन देने के लिए फारेस्ट टीम ने पहले पूरी तैयारी की. जिससे उन्हें बेहोश करके भारत लाया जा सका.

नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Cheetah Project Super Exclusive photos

फारेस्ट की टीम तैयारी के बाद नामीबिया के सफारी पहुंचे, जहां उन्होंने गन के सहारे पहले चीतों पर निशाना साधा, फिर निशाना लगाकर उन्होंने चीते को ट्रेंकुलाइज किया.

नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Cheetah Project Super Exclusive photos
नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Cheetah Project Super Exclusive photos

फारेस्ट टीम के निशाने के बाद चीते बेहोश होकर गिर गए, जिसके बाद चीते के पास पहुंची टीम ने उनका परीक्षण किया और ये जाना कि वे बेहोश हो गए हैं या नहीं.

नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Cheetah Project Super Exclusive photos

जब चीता बेहोश हो गया तो फारेस्ट टीम उन्हें फारेस्ट हॉस्पिटल लेकर आई, जहां वेटनरी डॉक्टरों की टीम ने चीतों का मेडिकल जांच किया.

नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Cheetah Project Super Exclusive photos

वेटनरी डॉक्टरों ने सभी चीतों का फिटनेस चेक किया, जिसके बाद उन्हें भारत भेजने के लिए फिट माना गया.

नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Cheetah Project Super Exclusive photos

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं किस तरह ट्रेंकुलाइज होने के बाद चीता बेहोशी की हालत में सोता नजर आ रहा है.

नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Cheetah Project Super Exclusive photos

तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह चीतों की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें रखा गया है.

भोपाल। भारत में 70 साल पहले विलुप्त हो चुके चीते एक बार फिर से देश की धरती पर दौड़ते नजर आएंगे. अफ्रीकी देश नामीबिया ने मध्य प्रदेश को 8 चीते दिए हैं. चीतों के आगमन की तैयारी जोर-शोर से कूनो में पिछले कई दिनों से चल रही है, खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोती अपने 17 सितंबर को जन्मदिन पर इन चीतों को कूनो में छोड़ेंगे. नामीबिया से आ रहे इन्हें चीतों को पहले ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया गया. फिर उनकी मेडिकल जांच हुई. नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरों के जरिए देखें नामीबिया से भारत तक की चीतों की यात्रा.

नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Cheetah Project Super Exclusive photos

भारत से लाने से पहले नामीबिया में चीतों को ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी की गई. टीम द्वारा चीतों को बेहोशी की इंजेक्शन देने के लिए फारेस्ट टीम ने पहले पूरी तैयारी की. जिससे उन्हें बेहोश करके भारत लाया जा सका.

नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Cheetah Project Super Exclusive photos

फारेस्ट की टीम तैयारी के बाद नामीबिया के सफारी पहुंचे, जहां उन्होंने गन के सहारे पहले चीतों पर निशाना साधा, फिर निशाना लगाकर उन्होंने चीते को ट्रेंकुलाइज किया.

नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Cheetah Project Super Exclusive photos
नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Cheetah Project Super Exclusive photos

फारेस्ट टीम के निशाने के बाद चीते बेहोश होकर गिर गए, जिसके बाद चीते के पास पहुंची टीम ने उनका परीक्षण किया और ये जाना कि वे बेहोश हो गए हैं या नहीं.

नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Cheetah Project Super Exclusive photos

जब चीता बेहोश हो गया तो फारेस्ट टीम उन्हें फारेस्ट हॉस्पिटल लेकर आई, जहां वेटनरी डॉक्टरों की टीम ने चीतों का मेडिकल जांच किया.

नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Cheetah Project Super Exclusive photos

वेटनरी डॉक्टरों ने सभी चीतों का फिटनेस चेक किया, जिसके बाद उन्हें भारत भेजने के लिए फिट माना गया.

नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Cheetah Project Super Exclusive photos

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं किस तरह ट्रेंकुलाइज होने के बाद चीता बेहोशी की हालत में सोता नजर आ रहा है.

नामीबिया से चीता की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Cheetah Project Super Exclusive photos

तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह चीतों की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.