ETV Bharat / bharat

रेलवे और बैंक समेत कई सरकारी विभागों के लिए एग्जाम मई में, चेक करें डेट - सरकारी परीक्षा तिथियां

मई के महीने में सरकारी नौकरी के लिए कई एग्जाम होने वाले हैं. अगर आपने आवेदन किया तो एग्जाम की तैयारी में जुट जाएं. जानें इस महीने किन पदों के लिए परीक्षा होने वाली है.

Job vacancies
Job vacancies
author img

By

Published : May 3, 2022, 5:47 PM IST

नई दिल्ली : यह खबर उन छात्रों के लिए है, जो सरकारी नौकरी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और कहीं न कहीं आवेदन कर रखा है. मई महीने में एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, टीचिंग और डिफेंस समेत गवर्नमेंट जॉब के लिए सात प्रमुख एग्जाम होने वाले हैं. आपने इन पदों के लिए आवेदन कर रखा है तो एग्जाम की तैयारी जरूर कर लें.

1. SSC कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) , 2021 टियर-1 एग्जाम 26 मई से 10 जून, 2022 तक आयोजित होंगे. यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. टियर -1 परीक्षा की समय अवधि 60 मिनट होगी.

2. रेलवे भर्ती बोर्ड पे 9 मई को लेवल 6 और 4 ग्रैजुएट पोस्ट के लिए आरआरबी एनटीपीसी सेकेंड स्टेज आधारित कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आयोजित करेगा. ये सभी पद 7वें सीपीसी के समान स्तर के अंतर्गत आने वाले कॉमन सेकेंड स्टेज सीबीटी के अंतर्गत आएंगे.

3. स्टाफ सलेक्शन कमिशन (SSC) 8 मई, 2022 को मल्टी-टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा - 2020 के पेपर- II (Descriptive) का आयोजन करेगा.

4. केरल शिक्षा भवन केरल में लोअर प्राइमरी, अपर प्राइमरी और हाई स्कूल कक्षाओं के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए विभिन्न कैटिगरी I, II, III, IV के लिए अलग-अलग पालियों में 4, 5 मई, 2022 को KTET 2022 लिखित परीक्षा आयोजित करेगा.

5. आरबीआई ग्रेड बी 2022 जनरल फेज 1 एग्जाम 28 मई, 2022 को आयोजित की जाएगी. भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई ग्रेड बी अफसर - जनरल, आरबीआई ग्रेड बी अफसर - DEPR, और आरबीआई ग्रेड की 294 वैकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा.

6. बीपीएससी 67 वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2022 8 मई, 2022 को होगी. जिन आवेदकों ने अवर निर्वाचन अधिकारी, राजस्व अधिकारी, सहायक योजना अधिकारी और अन्य पदों की 726 रिक्तियों के लिए आवेदन किया था, वह एग्जाम में शामिल हो सकते हैं.

7. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने हाल ही में घोषणा की है कि बीपीएससी हेड मास्टर प्रीलिम्स 2022 एग्जाम विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 31 मई, 2022 को आयोजित किए जाएंगे.

यह खबर आवेदकों को सूचना देने के लिए लगाई गई है. आवेदक संबंधित विभागों और संस्थाओं की वेबसाइट पर डिटेल चेक कर लें.

(एएऩआई)

पढ़ें : देश में नौकरी की तलाश छोड़ने वालों की संख्या बढ़ी : CMIE

नई दिल्ली : यह खबर उन छात्रों के लिए है, जो सरकारी नौकरी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और कहीं न कहीं आवेदन कर रखा है. मई महीने में एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, टीचिंग और डिफेंस समेत गवर्नमेंट जॉब के लिए सात प्रमुख एग्जाम होने वाले हैं. आपने इन पदों के लिए आवेदन कर रखा है तो एग्जाम की तैयारी जरूर कर लें.

1. SSC कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) , 2021 टियर-1 एग्जाम 26 मई से 10 जून, 2022 तक आयोजित होंगे. यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. टियर -1 परीक्षा की समय अवधि 60 मिनट होगी.

2. रेलवे भर्ती बोर्ड पे 9 मई को लेवल 6 और 4 ग्रैजुएट पोस्ट के लिए आरआरबी एनटीपीसी सेकेंड स्टेज आधारित कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आयोजित करेगा. ये सभी पद 7वें सीपीसी के समान स्तर के अंतर्गत आने वाले कॉमन सेकेंड स्टेज सीबीटी के अंतर्गत आएंगे.

3. स्टाफ सलेक्शन कमिशन (SSC) 8 मई, 2022 को मल्टी-टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा - 2020 के पेपर- II (Descriptive) का आयोजन करेगा.

4. केरल शिक्षा भवन केरल में लोअर प्राइमरी, अपर प्राइमरी और हाई स्कूल कक्षाओं के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए विभिन्न कैटिगरी I, II, III, IV के लिए अलग-अलग पालियों में 4, 5 मई, 2022 को KTET 2022 लिखित परीक्षा आयोजित करेगा.

5. आरबीआई ग्रेड बी 2022 जनरल फेज 1 एग्जाम 28 मई, 2022 को आयोजित की जाएगी. भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई ग्रेड बी अफसर - जनरल, आरबीआई ग्रेड बी अफसर - DEPR, और आरबीआई ग्रेड की 294 वैकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा.

6. बीपीएससी 67 वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2022 8 मई, 2022 को होगी. जिन आवेदकों ने अवर निर्वाचन अधिकारी, राजस्व अधिकारी, सहायक योजना अधिकारी और अन्य पदों की 726 रिक्तियों के लिए आवेदन किया था, वह एग्जाम में शामिल हो सकते हैं.

7. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने हाल ही में घोषणा की है कि बीपीएससी हेड मास्टर प्रीलिम्स 2022 एग्जाम विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 31 मई, 2022 को आयोजित किए जाएंगे.

यह खबर आवेदकों को सूचना देने के लिए लगाई गई है. आवेदक संबंधित विभागों और संस्थाओं की वेबसाइट पर डिटेल चेक कर लें.

(एएऩआई)

पढ़ें : देश में नौकरी की तलाश छोड़ने वालों की संख्या बढ़ी : CMIE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.