ETV Bharat / bharat

गुजरात: सूरत में कपड़ा व्यापारी से 53.24 लाख की ऑनलाइन ठगी, आरोपी गिरफ्तार - ऑनलाइन ठगी

गुजरात (Gujarat) के सूरत में एक कपड़ा व्यापारी के साथ 53.24 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी (cheated from cloth merchant) का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.

ऑनलाइन ठगी
ऑनलाइन ठगी
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 8:53 PM IST

सूरत (गुजरात): सूरत में कॉर्मशियल वेबसाइट को माध्यम बनाकर चिटिंग करने वाले ठग (cheated from cloth merchant) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो मुंबई भाग चुका था. सूरत पुलिस ने इस शख्स को मुंबई से गिरफ्तार किया है. इस आरोपी ने न केवल गुजरात बल्कि दूसरे राज्यों में भी व्यापारियों को ठगा है. कुल मिलाकर सूरत के व्यापारी से 53.24 लाख रुपयों की ठगी को अंजाम दिया है. इंडिया मार्ट नामक वेबसाइट से सूरत के व्यापारी के साथ चिटिंग की गई थी, जिसमें सूरत के व्यापारी की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर उससे 53.24 लाख रुपये की ठगी की गई.

सूरत क्राइम ब्रांच ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. टेक्सटाइल्स और डायमंड सिटी में ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये डेटा चोरी होने की कई शिकायते मिली. इस केस में एक व्यापारी को शिकार बनाया गया था. सूरत के उधना मगदल्ला एरिया में रहेने वाले जिज्ञेश पंडित टेक्सटाइल्स का बिजनेस करते हैं. इंडिया मार्ट वेबसाइट के जरिये भरत हीरा ढीला नामक व्यक्ति ने जिज्ञेश के व्यापार की जानकारी प्राप्त कर ली. फिर फोन नंबर पाकर संपर्क किया और 25 दिन के कम समय में 53 लाख की ठगी को अंजाम दिया.

धोखेबाज ने जिज्ञेश से बड़ी मात्रा में कपड़ा खरीदा पर पैसा नहीं दिया. फिर व्यापारी ने पुलिस की मदद ली. जिसमें सूरत क्राइम ब्रांच ने बड़ी कारवाई की और आरोपी ने 25 दिन तक लगातार कपड़ा खरीदा. आरोपी को पकड़ने लिए सूरत क्राइम ब्रांच ने एक टीम बनाकर छानबीन शुरू की. क्राइम ब्रांच को इनपुट मिले कि संदिग्ध आरोपी मुंबई में घूम रहा है. सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने भरत ढीला को मुंबई जाकर दबोचा लिया व बाद में सूरत ले आये, जहां पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज कराई.

पढ़ें: पंजाब: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दम्पत्ति को उड़ाया, पति की मौत, पत्नी गंभीर

सूरत क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ललित वाघडिया ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में बता चला है कि उसने अन्य चार व्यापारियों की भी जानकारी इंडिया मार्ट वेबसाइट से ली थी, जिसमें आरोपी ने प्लास्टिक और कपड़े की जानकारी की बात की थी. इंडिया मार्ट एक कॉमर्शियल वेबसाइट है, जिसमें व्यापारियों की जानकारी होती है.

सूरत (गुजरात): सूरत में कॉर्मशियल वेबसाइट को माध्यम बनाकर चिटिंग करने वाले ठग (cheated from cloth merchant) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो मुंबई भाग चुका था. सूरत पुलिस ने इस शख्स को मुंबई से गिरफ्तार किया है. इस आरोपी ने न केवल गुजरात बल्कि दूसरे राज्यों में भी व्यापारियों को ठगा है. कुल मिलाकर सूरत के व्यापारी से 53.24 लाख रुपयों की ठगी को अंजाम दिया है. इंडिया मार्ट नामक वेबसाइट से सूरत के व्यापारी के साथ चिटिंग की गई थी, जिसमें सूरत के व्यापारी की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर उससे 53.24 लाख रुपये की ठगी की गई.

सूरत क्राइम ब्रांच ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. टेक्सटाइल्स और डायमंड सिटी में ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये डेटा चोरी होने की कई शिकायते मिली. इस केस में एक व्यापारी को शिकार बनाया गया था. सूरत के उधना मगदल्ला एरिया में रहेने वाले जिज्ञेश पंडित टेक्सटाइल्स का बिजनेस करते हैं. इंडिया मार्ट वेबसाइट के जरिये भरत हीरा ढीला नामक व्यक्ति ने जिज्ञेश के व्यापार की जानकारी प्राप्त कर ली. फिर फोन नंबर पाकर संपर्क किया और 25 दिन के कम समय में 53 लाख की ठगी को अंजाम दिया.

धोखेबाज ने जिज्ञेश से बड़ी मात्रा में कपड़ा खरीदा पर पैसा नहीं दिया. फिर व्यापारी ने पुलिस की मदद ली. जिसमें सूरत क्राइम ब्रांच ने बड़ी कारवाई की और आरोपी ने 25 दिन तक लगातार कपड़ा खरीदा. आरोपी को पकड़ने लिए सूरत क्राइम ब्रांच ने एक टीम बनाकर छानबीन शुरू की. क्राइम ब्रांच को इनपुट मिले कि संदिग्ध आरोपी मुंबई में घूम रहा है. सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने भरत ढीला को मुंबई जाकर दबोचा लिया व बाद में सूरत ले आये, जहां पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज कराई.

पढ़ें: पंजाब: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दम्पत्ति को उड़ाया, पति की मौत, पत्नी गंभीर

सूरत क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ललित वाघडिया ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में बता चला है कि उसने अन्य चार व्यापारियों की भी जानकारी इंडिया मार्ट वेबसाइट से ली थी, जिसमें आरोपी ने प्लास्टिक और कपड़े की जानकारी की बात की थी. इंडिया मार्ट एक कॉमर्शियल वेबसाइट है, जिसमें व्यापारियों की जानकारी होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.