ETV Bharat / bharat

यात्री ने खुद को बताया कोविड पॉजिटिव, मिनटों में खाली हुई फ्लाइट - इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुणे जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में हंगामा मच गया. दरअसल विमान में बैठे एक यात्री ने दावा किया कि वह कोविड पॉजिटिव है. इसके बाद विमान में बैठे लोगों में हड़कंप मच गया और सभी विमान से बाहर उतर गए.

The aircraft
The aircraft
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 9:18 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली से पुणे जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में कोरोना पॉजिटिव मरीज की सूचना होने पर अफरातफरी मच गई. इंडिगो के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 4 मार्च को एक यात्री ने खुद को कोविड पॉजिटिव बताया और उसने इसकी सूचना फ्लाइट क्रू को दी.

अधिकारी ने कहा कि उक्त यात्री द्वारा घोषणा के बाद उड़ान के बाकी यात्रियों में घबराहट पैदा हो गई. पूरी घटना तब हुई जब फ्लाइट रन वे पर थी और पुणे के लिए उड़ान भरने वाली थी.

घटना के कारण विमान लगभग दो घंटे देरी से उड़ान की भरी. विमान के पायलट ने रनवे से टैक्सी-बे तक उड़ान वापस ली और कोविड-19 पॉजिटिव यात्री सहित सभी यात्रियों को उतार दिया.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आईईडी ब्लास्ट, जांच जारी

अधिकारी ने कहा कि बाद में विमान को सैनिटाइज किया गया और सीट कवर भी बदले गए. अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन ने सरकार और विमानन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन किया.

जिस यात्री ने दावा किया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव है, उसे एयरपोर्ट मेडिकल अथॉरिटी को सौंप दिया गया, जहां उसका रिजल्ट पॉजिटिव ही आया था.

नई दिल्ली : दिल्ली से पुणे जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में कोरोना पॉजिटिव मरीज की सूचना होने पर अफरातफरी मच गई. इंडिगो के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 4 मार्च को एक यात्री ने खुद को कोविड पॉजिटिव बताया और उसने इसकी सूचना फ्लाइट क्रू को दी.

अधिकारी ने कहा कि उक्त यात्री द्वारा घोषणा के बाद उड़ान के बाकी यात्रियों में घबराहट पैदा हो गई. पूरी घटना तब हुई जब फ्लाइट रन वे पर थी और पुणे के लिए उड़ान भरने वाली थी.

घटना के कारण विमान लगभग दो घंटे देरी से उड़ान की भरी. विमान के पायलट ने रनवे से टैक्सी-बे तक उड़ान वापस ली और कोविड-19 पॉजिटिव यात्री सहित सभी यात्रियों को उतार दिया.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आईईडी ब्लास्ट, जांच जारी

अधिकारी ने कहा कि बाद में विमान को सैनिटाइज किया गया और सीट कवर भी बदले गए. अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन ने सरकार और विमानन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन किया.

जिस यात्री ने दावा किया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव है, उसे एयरपोर्ट मेडिकल अथॉरिटी को सौंप दिया गया, जहां उसका रिजल्ट पॉजिटिव ही आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.