नई दिल्ली : दिल्ली से पुणे जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में कोरोना पॉजिटिव मरीज की सूचना होने पर अफरातफरी मच गई. इंडिगो के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 4 मार्च को एक यात्री ने खुद को कोविड पॉजिटिव बताया और उसने इसकी सूचना फ्लाइट क्रू को दी.
अधिकारी ने कहा कि उक्त यात्री द्वारा घोषणा के बाद उड़ान के बाकी यात्रियों में घबराहट पैदा हो गई. पूरी घटना तब हुई जब फ्लाइट रन वे पर थी और पुणे के लिए उड़ान भरने वाली थी.
घटना के कारण विमान लगभग दो घंटे देरी से उड़ान की भरी. विमान के पायलट ने रनवे से टैक्सी-बे तक उड़ान वापस ली और कोविड-19 पॉजिटिव यात्री सहित सभी यात्रियों को उतार दिया.
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आईईडी ब्लास्ट, जांच जारी
अधिकारी ने कहा कि बाद में विमान को सैनिटाइज किया गया और सीट कवर भी बदले गए. अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन ने सरकार और विमानन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन किया.
जिस यात्री ने दावा किया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव है, उसे एयरपोर्ट मेडिकल अथॉरिटी को सौंप दिया गया, जहां उसका रिजल्ट पॉजिटिव ही आया था.