ETV Bharat / bharat

चन्नी और सिद्धू होंगे पंजाब चुनाव-2022 में कांग्रेस का चेहरा: सुरजेवाला - Channi and Sidhu

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा कहते रहे हैं कि वंचित शोषित और गरीब के लिए कांग्रेस का दरवाजा खुला हुआ है और यह बात आज फिर से साबित हो गया है. चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाने का फैसला पूरे देश में गरीबों, वंचितों के जीवन को बदल दिया है.

रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 4:27 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस (Congress) के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने आज कहा कि पंजाब चुनाव-2022 में पार्टी का चेहरा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू रहेंगे.

दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के सीएम पद की शपथ लेने के बाद सुरजेवाला ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक धरती पंजाब में कांग्रेस ने फिर इतिहास रचा है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में पंजाब का युवा साथी चन्नी ने आज शपथ लिया, जिसके बाद पंजाब का हर गरीब और छोटे तबके का आदमी आज खुद को ताकतवर महसूस कर रहा है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा कहते रहे हैं कि वंचित शोषित और गरीब के लिए कांग्रेस का दरवाजा खुला हुआ है और यह बात आज फिर से साबित हो गया है. चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाने का फैसला पूरे देश में गरीबों, वंचितों के जीवन को बदल दिया है.

पढ़ें : पंजाब के पहले दलित सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी, पीएम मोदी ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि अकाली दल हो या भाजपा, एक गरीब का बेटा आज मुख्यमंत्री बनने से, उन्हें तक्लीफ हो रही है. पूरे देश में एकमात्र दलित सीएम हमने बनाया है. भाजपा की 10 से ज्यादा राज्यों में सरकार है, लेकिन एक भी जगह दलित को सीएम नहीं बनाया है. हमारी पार्टी ने राष्ट्रपति हो या लोसकभा स्पीकर हमेशा दलितों को प्रोत्साहित किया है.

उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) का पार्टी में सहयोग बरकार रखने को लेकर कहा कि इस मौके पर कैप्टन हमारे बुजुर्ग हैं उनका यहां जिक्र जरूरी है. उनकी अगुवाई में हमारी सरकार ने शानदार काम किया. कभी-कभी परिवार में थोड़ी बहुत नाराजगी होती है, लेकिन मुझे लगता है कि वो अपना साथ और आशीर्वाद चन्नी सरकार को देते रहेंगे. कल ही उन्होंने चन्नी को आशीर्वाद दिया है. हमें उम्मीद है वो पार्टी को आगे बड़ाने में योगदान देते रहेंगे.

नई दिल्ली : कांग्रेस (Congress) के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने आज कहा कि पंजाब चुनाव-2022 में पार्टी का चेहरा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू रहेंगे.

दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के सीएम पद की शपथ लेने के बाद सुरजेवाला ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक धरती पंजाब में कांग्रेस ने फिर इतिहास रचा है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में पंजाब का युवा साथी चन्नी ने आज शपथ लिया, जिसके बाद पंजाब का हर गरीब और छोटे तबके का आदमी आज खुद को ताकतवर महसूस कर रहा है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा कहते रहे हैं कि वंचित शोषित और गरीब के लिए कांग्रेस का दरवाजा खुला हुआ है और यह बात आज फिर से साबित हो गया है. चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाने का फैसला पूरे देश में गरीबों, वंचितों के जीवन को बदल दिया है.

पढ़ें : पंजाब के पहले दलित सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी, पीएम मोदी ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि अकाली दल हो या भाजपा, एक गरीब का बेटा आज मुख्यमंत्री बनने से, उन्हें तक्लीफ हो रही है. पूरे देश में एकमात्र दलित सीएम हमने बनाया है. भाजपा की 10 से ज्यादा राज्यों में सरकार है, लेकिन एक भी जगह दलित को सीएम नहीं बनाया है. हमारी पार्टी ने राष्ट्रपति हो या लोसकभा स्पीकर हमेशा दलितों को प्रोत्साहित किया है.

उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) का पार्टी में सहयोग बरकार रखने को लेकर कहा कि इस मौके पर कैप्टन हमारे बुजुर्ग हैं उनका यहां जिक्र जरूरी है. उनकी अगुवाई में हमारी सरकार ने शानदार काम किया. कभी-कभी परिवार में थोड़ी बहुत नाराजगी होती है, लेकिन मुझे लगता है कि वो अपना साथ और आशीर्वाद चन्नी सरकार को देते रहेंगे. कल ही उन्होंने चन्नी को आशीर्वाद दिया है. हमें उम्मीद है वो पार्टी को आगे बड़ाने में योगदान देते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.