जम्मू: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि चंद्रयान-3 और आदित्य एल1 मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रगतिशील नीतिगत फैसलों का नतीजा है. उन्होंने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पास अब अंतरिक्ष विज्ञान में अमेरिकी एजेंसी नासा और रूसी एजेंसी रोसकॉसमोस से मुकाबला करने की क्षमता है.
आपको बता दें कि चंद्रयान-3 का लैंडर मॉड्यूल इसरो के चंद्रयान कार्यक्रम के तहत तीसरा मिशन था, जिसने 23 अगस्त को चंद्रमा के सतह पर सफल 'सॉफ्ट लैंडिंग' की. इसके साथ ही भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर उतारने वाला पहला और चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने वाला चौथा देश बन गया. इसरो ने शनिवार को सूर्य के वातावरण का अध्ययन करने के लिए आदित्य-एल1 को प्रक्षेपित किया.
-
#WATCH | Udhampur, J&K: Union Minister of State for Science and Technology Jitendra Singh says, "People of the country understand that PM Modi has worked for the development of the nation..." pic.twitter.com/1FCzQdPvCA
— ANI (@ANI) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Udhampur, J&K: Union Minister of State for Science and Technology Jitendra Singh says, "People of the country understand that PM Modi has worked for the development of the nation..." pic.twitter.com/1FCzQdPvCA
— ANI (@ANI) September 3, 2023#WATCH | Udhampur, J&K: Union Minister of State for Science and Technology Jitendra Singh says, "People of the country understand that PM Modi has worked for the development of the nation..." pic.twitter.com/1FCzQdPvCA
— ANI (@ANI) September 3, 2023
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि चंद्रयान-3 और आदित्य-एल1 अगले 25 वर्षों में भारत की 'अमृत काल' की विकास यात्रा का नेतृत्व करते हैं... इस युग को उचित ही 'मोदी का युग' कहा गया है.
उन्होंने कहा कि दुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रगतिशील नीतिगत निर्णयों की सराहना की है, जिसका नतीजा चंद्रयान-3 और आदित्य-एल1 है. सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में टिकरी-1बी पंचायत में आयोजित मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
(पीटीआई-भाषा)