ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता एवं सांसद बालू धानोरकर का निधन - महाराष्ट्र से कांग्रेस के एकमात्र लोकसभा सदस्य

महाराष्ट्र में कांग्रेस के लोकसभा सदस्य बालू धानोरकर का आज सुबह निधन हो गया. वह 48 साल के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी प्रतिभा धानोरकर और दो बेटे हैं.

Chandrapur Congress MP Balu Dhanorkar Passed Away
महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता एवं सांसद बालू धानोरकर का निधन
author img

By

Published : May 30, 2023, 9:52 AM IST

मुंबई: महाराष्ट्र से कांग्रेस के एकमात्र लोकसभा सदस्य बालू धानोरकर का मंगलवार सुबह दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी. धानोरकर 48 साल के थे. उनके परिवार में पत्नी प्रतिभा धानोरकर और दो बेटे हैं. प्रतिभा धानोरकर विधायक हैं, उन्होंने 2019 में वरोरा-भद्रावती विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी.

कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, 'गुर्दे में पथरी के इलाज के लिए उन्हें पिछले सप्ताह नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें इलाज के लिए नई दिल्ली ले जाया गया.' उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह किया जाएगा. धानोरकर के पिता नारायण धानोरकर का निधन नागपुर में शनिवार शाम को हो गया था और वह रविवार को अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे.

ये भी पढ़ें- Maharashtra News: पुणे के भाजपा सांसद गिरीश बापट का निधन

धानोकर ने चंद्रपुर जिले में बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और 2014 में विधानसभा चुनाव जीता. वह चंद्रपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, जिसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हंसराज अहीर का गढ़ माना जाता था. धानोरकर कांग्रेस में शामिल हो गए और उन्होंने अहीर को चुनाव में शिकस्त दी.

बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है. राज्य में राजनीतिक हलचल पहले से ही है. ऐसे समय में एक सांसद की भूमिका अहम होती है. हालांकि कर्नाटक चुनाव में पार्टी को भारी जीत मिली है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद से पार्टी के प्रति लोगों का समर्थन बढ़ा है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: महाराष्ट्र से कांग्रेस के एकमात्र लोकसभा सदस्य बालू धानोरकर का मंगलवार सुबह दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी. धानोरकर 48 साल के थे. उनके परिवार में पत्नी प्रतिभा धानोरकर और दो बेटे हैं. प्रतिभा धानोरकर विधायक हैं, उन्होंने 2019 में वरोरा-भद्रावती विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी.

कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, 'गुर्दे में पथरी के इलाज के लिए उन्हें पिछले सप्ताह नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें इलाज के लिए नई दिल्ली ले जाया गया.' उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह किया जाएगा. धानोरकर के पिता नारायण धानोरकर का निधन नागपुर में शनिवार शाम को हो गया था और वह रविवार को अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे.

ये भी पढ़ें- Maharashtra News: पुणे के भाजपा सांसद गिरीश बापट का निधन

धानोकर ने चंद्रपुर जिले में बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और 2014 में विधानसभा चुनाव जीता. वह चंद्रपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, जिसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हंसराज अहीर का गढ़ माना जाता था. धानोरकर कांग्रेस में शामिल हो गए और उन्होंने अहीर को चुनाव में शिकस्त दी.

बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है. राज्य में राजनीतिक हलचल पहले से ही है. ऐसे समय में एक सांसद की भूमिका अहम होती है. हालांकि कर्नाटक चुनाव में पार्टी को भारी जीत मिली है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद से पार्टी के प्रति लोगों का समर्थन बढ़ा है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.