ETV Bharat / bharat

शराब पीकर गाड़ी चलाना होता है खतरनाक, चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने निकाला समझाने का नया तरीका - चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस सॉन्ग

ड्रिंक एंड ड्राइव (Drink And Drive) की घटनाओं को कम करने के लिए सरकारें और ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) लगातार प्रयास करती रहती हैं. चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को समझाने का एक अनोखा तरीका अपनाया है. लोगों को ड्रिंक एंड ड्राइव के प्रति जागरूक करने के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस (Chandigarh Traffic Police) के एक एएसआई ने गाने का सहारा लिया है.

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 4:27 PM IST

चंडीगढ़: पूरे देश में ड्रिंक एंड ड्राइव (Drink And Drive) यानी शराब पीकर गाड़ी चलाने को लेकर सरकार ही नहीं बल्कि ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) भी लोगों को जागरूक करने का काम करती है और समय-समय पर जागरुकता अभियान भी चलाती है. कई बार लोगों को प्यार की भाषा समझ नहीं आती, तो पुलिस को दंडात्मक कार्रवाई करनी पड़ती है. इसके अलावा भी ट्रैफिक पुलिस कई ऐसे तरीके अपनाती है, जिससे लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाने से रोका जा सके और हादसों को कम किया जा सके.

ऐसा ही एक काम चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस (Chandigarh Traffic Police) ने किया है, जहां ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक गाने का सहारा लिया है. यूट्यूब पर अपलोड होते ही यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और अब तक इसके सैकडों लोग देख चुके हैं और साथ ही इसे पसंद भी कर रहे हैं. चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक कमरे में बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं.

पढ़ें: मेरठ में 50 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

तभी अचानक उनमें से किसी एक व्यक्ति के पास एक कॉल आती है. वह अपने मोबाइल पर आने वाली कॉल को उठाता है और कुछ पल बात करने के बाद कॉल काट देता है. इसके बाद आनन-फानन में सभी उस कमरे से निकल जाते हैं. बाहर निकलकर सभी नशे की हालत में एक चार पहिया वाहन पर बैठकर निकल जाते हैं. कुछ ही दूरी पर चंडीगढ़ पुलिस वाहनों की चेंकिग कर रही होती है और पुलिस उन्हें चेकिंग के दौरान रोक लेती है.

चेकिंग के दौरान पुलिस को पता चलता है कि वे सभी नशे की हालत में वाहन चला रहे हैं, जिसके बाद पुलिस उनका चालान काटकर उन्हें थमा देती है. इसी दौरान एक लड़की उन लोगों के पास आती है और कहती है कि मैंने इसीलिए कॉल किया था कि पुलिस चेकिंग कर रही है, शराब पीकर गाड़ी मत चलाना. इसके बाद इस वीडियो में पुलिस अधिकारी उन सभी को समझाते हुए नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भुपिंदर सिंह नाम के एक एएसआई ने शेयर किया है.

चंडीगढ़: पूरे देश में ड्रिंक एंड ड्राइव (Drink And Drive) यानी शराब पीकर गाड़ी चलाने को लेकर सरकार ही नहीं बल्कि ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) भी लोगों को जागरूक करने का काम करती है और समय-समय पर जागरुकता अभियान भी चलाती है. कई बार लोगों को प्यार की भाषा समझ नहीं आती, तो पुलिस को दंडात्मक कार्रवाई करनी पड़ती है. इसके अलावा भी ट्रैफिक पुलिस कई ऐसे तरीके अपनाती है, जिससे लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाने से रोका जा सके और हादसों को कम किया जा सके.

ऐसा ही एक काम चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस (Chandigarh Traffic Police) ने किया है, जहां ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक गाने का सहारा लिया है. यूट्यूब पर अपलोड होते ही यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और अब तक इसके सैकडों लोग देख चुके हैं और साथ ही इसे पसंद भी कर रहे हैं. चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक कमरे में बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं.

पढ़ें: मेरठ में 50 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

तभी अचानक उनमें से किसी एक व्यक्ति के पास एक कॉल आती है. वह अपने मोबाइल पर आने वाली कॉल को उठाता है और कुछ पल बात करने के बाद कॉल काट देता है. इसके बाद आनन-फानन में सभी उस कमरे से निकल जाते हैं. बाहर निकलकर सभी नशे की हालत में एक चार पहिया वाहन पर बैठकर निकल जाते हैं. कुछ ही दूरी पर चंडीगढ़ पुलिस वाहनों की चेंकिग कर रही होती है और पुलिस उन्हें चेकिंग के दौरान रोक लेती है.

चेकिंग के दौरान पुलिस को पता चलता है कि वे सभी नशे की हालत में वाहन चला रहे हैं, जिसके बाद पुलिस उनका चालान काटकर उन्हें थमा देती है. इसी दौरान एक लड़की उन लोगों के पास आती है और कहती है कि मैंने इसीलिए कॉल किया था कि पुलिस चेकिंग कर रही है, शराब पीकर गाड़ी मत चलाना. इसके बाद इस वीडियो में पुलिस अधिकारी उन सभी को समझाते हुए नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भुपिंदर सिंह नाम के एक एएसआई ने शेयर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.