चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास का चंडीगढ़ नगर निगम ने चालान कर दिया है. चंडीगढ़ नगर निगम ने सेक्टर- 2 स्थित कोठी नंबर 7 का चालान काटा है. नगर निगम ने यह कदम कोठी नंबर 7 के पीछे कूड़ा-करकट और गंदगी के चलते उठाया है.
10 हजार रुपये का जुर्माना: आपको बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से करीब 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. निगम ने यह चालान सीआरपीएफ बटालियन 113 डीएसपी हरजिंदर सिंह के नाम से जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नगर निगम की ओर से सुबह-सुबह घर के पीछे कूड़े की सूचना मिलने के बाद यहां पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें- पंजाब में मंकीपॉक्स का मामला सामने आया, एक बच्चा पॉजिटिव
घर में रहते हैं सुरक्षाकर्मी: मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मकान नंबर 7 आवंटित किया गया है. लेकिन, वह मकान नंबर 6 में रहते हैं, यहां मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी रहते हैं. यहां मंत्रियों की गाड़ियां भी खड़ी होती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चालान काटने वाले अधिकारी ने चालान पेपर पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. निगम के अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह में चालान भरा जा सकता है.