ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने पूछ ली जाति, अब सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल - Dr. Mahendranath Pandey, MP from Chandauli

कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय(कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री) गुरुवार को चंदौली के सकलडीहा सीएचसी पर आयोजित कार्यक्रम में गए थे. शिवपुर गांव से उनका काफिला गुजरा. उन्होंने देखा कि सड़क पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हैं. उन्होंने काफिला रुकवाकर लोगों से पूछा तो पता चला कि किसी लड़की की बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है और परिवार पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहता. इसी दौरान उन्होंने बिरादरी पूछी.

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 8:45 AM IST

लखनऊ : कैबिनेट मंत्री और चंदौली से सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे लोगों से उनकी जाति पूछ रहे हैं. इस वीडियो को सपा के कई नेताओं ने ट्वीट कर आपत्ति जताई है. यहीं नहीं, मामले को उस वक्त हवा मिल गई जब इसे मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर दिया.

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय

बता दें कैबिनेट मंत्री गुरुवार को चंदौली के सकलडीहा सीएचसी पर आयोजित कार्यक्रम में गए थे. वहां एक जगह रुककर उन्होंने लोगों से बातचीत की. यह वीडियो वहीं का बताया जा रहा है. हालांकि उनके मीडिया प्रभारी हरिबंश उपाध्याय ने बताया कि वे पीड़ित परिवार की मदद के लिए रुके थे. इसे सोशल मीडिया पर गलत तरीक़े से प्रस्तुत किया जा रहा है.

मदद के बहाने जाति पूछ बुरे फंसे  मंत्री महेंद्र पांडेय
मदद के बहाने जाति पूछ बुरे फंसे मंत्री महेंद्र पांडेय

यह है मामला

वायरल वीडियो के संदर्भ में कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी हरिवंश उपाध्याय ने बताया कि सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय गुरुवार शाम को सकलडीहा सीएचसी पर एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. सकलडीहा के खड़ेहरा, शिवपुर गांव से उनका काफिला गुजरा. उन्होंने देखा कि सड़क पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हैं. उन्होंने काफिला रुकवाकर लोगों से पूछा तो पता चला कि किसी लड़की की बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है और परिवार पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहता.

इस पर मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने परिवार को समझाया और कहा कि वह डीएम से बोल दे रहे हैं. रात में ही पोस्टमार्टम हो जाएगा. जब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा, पीड़ित परिवार को मुआवजे आदि का लाभ नहीं मिलेगा. तब जाकर लोग उनकी बात से सहमत हुए. इसी क्रम में उन्होंने बिरादरी पूछी पर उनका इससे कोई गलत आशय बिल्कुल नहीं था. हालांकि सोशल मिडिया पर इसे गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है. उन्होंने तो परिवार की मदद के लिए अधिकारियों को निर्देशित तक दिया.

सपा प्रवक्ता ने साधा निशाना

वहीं, महेंद्रनाथ पांडेय के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सपा प्रवक्ता मनोज काका ने लिखा कि चंदौली सांसद और केबिनेट मंत्री माननीय @DrMNPandeyMP किसी मदद से पहले जाति पूछते हैं, ये इनका संस्कार है ? बीजेपी के तथाकथित सुसंस्कृत नेता जाति के अभिमान में चूर रहते हैं. दलितों, वंचितों और पिछड़ों से दोयम दर्जे का व्यवहार करते हुए ये ज़ाहिर करते हैं कि वे बड़ी जाति से है.

सपा प्रवक्ता मनोज काका
सपा प्रवक्ता मनोज काका
अमिताभ ठाकुर ने भी कसा तंज

रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए महेंद्र पांडेय पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा है कि 'जाति न पूछो साध की.' इसके बाद इस पोस्ट पर तरह तरह के बयान व प्रतिक्रिया आने लगी.

मदद के बहाने जाति पूछ बुरे फंसे  मंत्री महेंद्र पांडेय
मदद के बहाने जाति पूछ बुरे फंसे मंत्री महेंद्र पांडेय

लखनऊ : कैबिनेट मंत्री और चंदौली से सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे लोगों से उनकी जाति पूछ रहे हैं. इस वीडियो को सपा के कई नेताओं ने ट्वीट कर आपत्ति जताई है. यहीं नहीं, मामले को उस वक्त हवा मिल गई जब इसे मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर दिया.

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय

बता दें कैबिनेट मंत्री गुरुवार को चंदौली के सकलडीहा सीएचसी पर आयोजित कार्यक्रम में गए थे. वहां एक जगह रुककर उन्होंने लोगों से बातचीत की. यह वीडियो वहीं का बताया जा रहा है. हालांकि उनके मीडिया प्रभारी हरिबंश उपाध्याय ने बताया कि वे पीड़ित परिवार की मदद के लिए रुके थे. इसे सोशल मीडिया पर गलत तरीक़े से प्रस्तुत किया जा रहा है.

मदद के बहाने जाति पूछ बुरे फंसे  मंत्री महेंद्र पांडेय
मदद के बहाने जाति पूछ बुरे फंसे मंत्री महेंद्र पांडेय

यह है मामला

वायरल वीडियो के संदर्भ में कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी हरिवंश उपाध्याय ने बताया कि सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय गुरुवार शाम को सकलडीहा सीएचसी पर एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. सकलडीहा के खड़ेहरा, शिवपुर गांव से उनका काफिला गुजरा. उन्होंने देखा कि सड़क पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हैं. उन्होंने काफिला रुकवाकर लोगों से पूछा तो पता चला कि किसी लड़की की बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है और परिवार पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहता.

इस पर मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने परिवार को समझाया और कहा कि वह डीएम से बोल दे रहे हैं. रात में ही पोस्टमार्टम हो जाएगा. जब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा, पीड़ित परिवार को मुआवजे आदि का लाभ नहीं मिलेगा. तब जाकर लोग उनकी बात से सहमत हुए. इसी क्रम में उन्होंने बिरादरी पूछी पर उनका इससे कोई गलत आशय बिल्कुल नहीं था. हालांकि सोशल मिडिया पर इसे गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है. उन्होंने तो परिवार की मदद के लिए अधिकारियों को निर्देशित तक दिया.

सपा प्रवक्ता ने साधा निशाना

वहीं, महेंद्रनाथ पांडेय के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सपा प्रवक्ता मनोज काका ने लिखा कि चंदौली सांसद और केबिनेट मंत्री माननीय @DrMNPandeyMP किसी मदद से पहले जाति पूछते हैं, ये इनका संस्कार है ? बीजेपी के तथाकथित सुसंस्कृत नेता जाति के अभिमान में चूर रहते हैं. दलितों, वंचितों और पिछड़ों से दोयम दर्जे का व्यवहार करते हुए ये ज़ाहिर करते हैं कि वे बड़ी जाति से है.

सपा प्रवक्ता मनोज काका
सपा प्रवक्ता मनोज काका
अमिताभ ठाकुर ने भी कसा तंज

रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए महेंद्र पांडेय पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा है कि 'जाति न पूछो साध की.' इसके बाद इस पोस्ट पर तरह तरह के बयान व प्रतिक्रिया आने लगी.

मदद के बहाने जाति पूछ बुरे फंसे  मंत्री महेंद्र पांडेय
मदद के बहाने जाति पूछ बुरे फंसे मंत्री महेंद्र पांडेय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.