ETV Bharat / bharat

Chamba Manohar Murder Case Update: गुस्साई भीड़ ने फूंका हत्या आरोपी परिवार का घर, धारा 144 लागू, 9 जून को बोरे में टुकड़ों में मिली थी युवक की लाश

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 6:44 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 8:46 PM IST

जिला चंबा के मनोहर हत्याकांड में आज भीड़ आग बबूला हो गई. गुस्साई भीड़ ने आरोपियों का घर आग के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर... (Chamba Murder Update).

Chamba Murder Update
गुस्साई भीड़ ने फूंका हत्या आरोपी परिवार का घर
गुस्साई भीड़ ने फूंका हत्या आरोपी परिवार का घर.

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के सलूणी क्षेत्र की भांदल पंचायत में मनोहर नाम के युवक की निर्मम हत्या मामले में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. संघणी में गुस्साई भीड़ ने हत्यारोपियों का मकान जला दिया. किहार थाना से संघणी के लिए निकली भीड़ ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस बल के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही लोगों की भीड़ तितर-बितर हो गई. गुस्साई भीड़ किहार-लंगेरा मार्ग पर पत्थरों और पैरापिट से रास्ता बंद करती गई.

चंबा जिले में धारा 144 लागू: जिला प्रशासन द्वारा पूरा जिले भर में धारा 144 लगाई गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घट सके. हालांकि इससे पहले भीड़ ने थाने का घेराव किया था. उसके बाद भीड़ आरोपी परिवार के घर की ओर बढ़ी और बेकाबू भीड़ ने पहले संघणी में घर को आग के हवाले किया. जिसको देखते हुए अब पूरे जिले भर में धारा 144 लगाई गई है. जिसमें लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाएगी.

लोग आरोपियों को फांसी देने की कर रहे हैं मांग: गौरतलब है कि भांदल घाटी में युवक की हत्या के बाद उसकी लाश टुकड़ों में मिलने के बाद लोगों ने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. उसके बाद से ही स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी. हालांकि विभिन्न संगठन भी इसमें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने बार-बार कहा कि SIT जांच कर रही है उसी के आधार पर कार्रवाई होगी, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे और बार-बार आरोपी परिवार को फांसी देने की बात कर रहे थे.

हत्या के बाद जहां एक तरफ पूरा क्षेत्र में दोनों समुदाय के लोग आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे, लेकिन इसको लेकर भाजपा के दो विधायक हंसराज और डीएस ठाकुर ने पीड़त परिवार से मिलने के बाद और उसके बाद मंच के माध्यम से कई ऐसी बातें बोली गई जिसके बाद स्थिति लगातार बिगड़ती गई और आज इस बेकाबू भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा भी यह बेकाबू भीड़ शांत नहीं हुई उसके बाद जिला प्रशासन को मजबूरन धारा 144 लगानी पड़ी, ताकि कोई अप्रिय घटना पूरे जिले में ना घट सके.

Chamba Murder Update
थाने का घेराव करती भीड़.

क्या है पूरा मामला- गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी इलाके में मनोहर नाम का युवक 6 जून से लापता था. 28 साल के मनोहर के परिवार ने 8 जून को किहार पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 9 जून को भांदल पंचायत के पानी के नाले से मनोहर का शव बोरे से मिला था. हत्या के बाद शव के कई टुकड़े किए गए थे. आस-पास के लोगों ने इलाके में बदबू फैलने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और 302 का मामला दर्ज कर लिया.

अब तक 3 लोग गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 4 डिटेन- 9 जून को शव मिलने के बाद 10 जून को पुलिस ने शब्बीर नाम के शख्स के साथ दो नाबालिग लड़कियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. 12 जून को शब्बीर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. 13 जून को पुलिस ने मुसाफिर हुसैन और फरीदा नाम के दंपति को गिरफ्तार किया, जो डिटेन किए गए नाबालिग लड़कियों के चाचा-चाची हैं. कोर्ट ने इन दोनों को भी 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

Chamba Murder Update
भीड़ ने आरोपियों का घर जलाया.

प्रेम प्रसंग बना निर्मम हत्या की वजह- चंबा एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मनोहर एक नाबालिग लड़की से प्यार करता था. जिसके कारण मनोहर और लड़की के परिवार में पहले झगड़ा हुआ और फिर मनोहर की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद लाश के कई टुकड़े कर दिए गए थे. बुधवार 14 जून को पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और दराट भी बरामद कर लिया है.

Chamba Murder Update
मृतक मनोहर की फाइल फोटो.

तनाव का माहौल और राजनीति- 28 साल का मनोहर खच्चर पर सामान ढोने का काम करता था. मनोहर की निर्मम हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल था. मुस्लिम समुदाय ने आरोपी परिवार का बहिष्कार भी कर दिया था. इस बीच हिंदू संगठन और इलाके के लोग लगातार प्रदर्शन भी कर रहे थे और पूरे परिवार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस बीच पीड़ित परिवार के घर नेताओं के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया. चंबा जिले की चुराह सीट से बीजेपी विधायक हंसराज और डल्हौजी से बीजेपी विधायक डीएस ठाकुर ने बुधवार को परिवार से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने मामले पर राजनीति ना करने की बात कही है. वहीं, गुरुवार को इलाके में तनाव इतना बढ़ गया कि भीड़ ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लगा दी है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: चंबा जिले में बोरे में भरा मिला था शव, 3 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया

ये भी पढ़ें- चंबा: नाले में बोरे में बंद मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला, हिरासत में लिए गए 3 लोग

ये भी पढ़ें- Chamba Manohar Murder केस पर बोले जयराम ठाकुर, दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई, प्रदेश में कानून व्यवस्था हुई खराब

गुस्साई भीड़ ने फूंका हत्या आरोपी परिवार का घर.

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के सलूणी क्षेत्र की भांदल पंचायत में मनोहर नाम के युवक की निर्मम हत्या मामले में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. संघणी में गुस्साई भीड़ ने हत्यारोपियों का मकान जला दिया. किहार थाना से संघणी के लिए निकली भीड़ ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस बल के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही लोगों की भीड़ तितर-बितर हो गई. गुस्साई भीड़ किहार-लंगेरा मार्ग पर पत्थरों और पैरापिट से रास्ता बंद करती गई.

चंबा जिले में धारा 144 लागू: जिला प्रशासन द्वारा पूरा जिले भर में धारा 144 लगाई गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घट सके. हालांकि इससे पहले भीड़ ने थाने का घेराव किया था. उसके बाद भीड़ आरोपी परिवार के घर की ओर बढ़ी और बेकाबू भीड़ ने पहले संघणी में घर को आग के हवाले किया. जिसको देखते हुए अब पूरे जिले भर में धारा 144 लगाई गई है. जिसमें लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाएगी.

लोग आरोपियों को फांसी देने की कर रहे हैं मांग: गौरतलब है कि भांदल घाटी में युवक की हत्या के बाद उसकी लाश टुकड़ों में मिलने के बाद लोगों ने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. उसके बाद से ही स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी. हालांकि विभिन्न संगठन भी इसमें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने बार-बार कहा कि SIT जांच कर रही है उसी के आधार पर कार्रवाई होगी, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे और बार-बार आरोपी परिवार को फांसी देने की बात कर रहे थे.

हत्या के बाद जहां एक तरफ पूरा क्षेत्र में दोनों समुदाय के लोग आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे, लेकिन इसको लेकर भाजपा के दो विधायक हंसराज और डीएस ठाकुर ने पीड़त परिवार से मिलने के बाद और उसके बाद मंच के माध्यम से कई ऐसी बातें बोली गई जिसके बाद स्थिति लगातार बिगड़ती गई और आज इस बेकाबू भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा भी यह बेकाबू भीड़ शांत नहीं हुई उसके बाद जिला प्रशासन को मजबूरन धारा 144 लगानी पड़ी, ताकि कोई अप्रिय घटना पूरे जिले में ना घट सके.

Chamba Murder Update
थाने का घेराव करती भीड़.

क्या है पूरा मामला- गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी इलाके में मनोहर नाम का युवक 6 जून से लापता था. 28 साल के मनोहर के परिवार ने 8 जून को किहार पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 9 जून को भांदल पंचायत के पानी के नाले से मनोहर का शव बोरे से मिला था. हत्या के बाद शव के कई टुकड़े किए गए थे. आस-पास के लोगों ने इलाके में बदबू फैलने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और 302 का मामला दर्ज कर लिया.

अब तक 3 लोग गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 4 डिटेन- 9 जून को शव मिलने के बाद 10 जून को पुलिस ने शब्बीर नाम के शख्स के साथ दो नाबालिग लड़कियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. 12 जून को शब्बीर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. 13 जून को पुलिस ने मुसाफिर हुसैन और फरीदा नाम के दंपति को गिरफ्तार किया, जो डिटेन किए गए नाबालिग लड़कियों के चाचा-चाची हैं. कोर्ट ने इन दोनों को भी 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

Chamba Murder Update
भीड़ ने आरोपियों का घर जलाया.

प्रेम प्रसंग बना निर्मम हत्या की वजह- चंबा एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मनोहर एक नाबालिग लड़की से प्यार करता था. जिसके कारण मनोहर और लड़की के परिवार में पहले झगड़ा हुआ और फिर मनोहर की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद लाश के कई टुकड़े कर दिए गए थे. बुधवार 14 जून को पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और दराट भी बरामद कर लिया है.

Chamba Murder Update
मृतक मनोहर की फाइल फोटो.

तनाव का माहौल और राजनीति- 28 साल का मनोहर खच्चर पर सामान ढोने का काम करता था. मनोहर की निर्मम हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल था. मुस्लिम समुदाय ने आरोपी परिवार का बहिष्कार भी कर दिया था. इस बीच हिंदू संगठन और इलाके के लोग लगातार प्रदर्शन भी कर रहे थे और पूरे परिवार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस बीच पीड़ित परिवार के घर नेताओं के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया. चंबा जिले की चुराह सीट से बीजेपी विधायक हंसराज और डल्हौजी से बीजेपी विधायक डीएस ठाकुर ने बुधवार को परिवार से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने मामले पर राजनीति ना करने की बात कही है. वहीं, गुरुवार को इलाके में तनाव इतना बढ़ गया कि भीड़ ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लगा दी है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: चंबा जिले में बोरे में भरा मिला था शव, 3 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया

ये भी पढ़ें- चंबा: नाले में बोरे में बंद मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला, हिरासत में लिए गए 3 लोग

ये भी पढ़ें- Chamba Manohar Murder केस पर बोले जयराम ठाकुर, दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई, प्रदेश में कानून व्यवस्था हुई खराब

Last Updated : Jun 15, 2023, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.