ETV Bharat / bharat

Rajya Sabha : जब राज्यसभा में सभापति धनखड़ ने कांग्रेस सदस्य दीपेंद्र हुड्डा से मांगी 'गुरु दक्षिणा' - जन्म दिन की बधाई राज्यसभा गुरुदक्षिणा

राज्यसभा में शुक्रवार को उस समय खुशनुमा माहौल बन गया, जब सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा को जन्मदिन की बधाई देने के बाद गुरु दक्षिणा की मांग कर दी. धनखड़ ने कहा कि हम दोनों एक ही स्कूल से पढ़ाई की है.

Jagdeep Dhankhar, Rajya Sabha, File Photo
जगदीप धनखड़, राज्यसभा के सभापति (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 5:50 PM IST

नई दिल्ली : राज्यसभा में पिछले कई दिनों से विभिन्न मुद्दों पर जारी हंगामे और शोरगुल के बीच शुक्रवार को उस समय कुछ देर के लिए माहौल खुशनुमा हो गया, जब सभापति जगदीप धनखड़ ने एक सदस्य से गुरु दक्षिणा मांग ली. उन्होंने यह 'गुरु दक्षिणा' कांग्रेस के सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मांगी. उन्होंने गुरु दक्षिणा के रूप में हुड्डा से सदन के एक सदस्य को उनकी तरफ से जन्मदिन का उपहार भेंट करने को कहा.

दरअसल, यह वाक्या उस समय हुआ जब धनखड़ सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर आज के दिन जन्म लेने वाले कुछ सदस्यों को बधाई दे रहे थे. इस क्रम में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य मनोज झा का नाम लिया और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं. झा के अलावा सभापति ने वेंकटरमण राव मोपीदेवी (वाईएसआर कांग्रेस पार्टी) और इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस) को जन्मदिन की बधाई दी. सभापति ने उल्लेख किया कि हुड्डा अजमेर के मेयो कॉलेज के छात्र रहे हैं और इस नाते उनके पास कांग्रेस नेता का अभिभावक होने का विशेषाधिकार है क्योंकि वहीं से उन्होंने भी पढ़ाई की है.

उन्होंने कहा, 'इसलिए गुरु दक्षिणा के तौर पर हुड्डा दिन के अंत तक प्रोफेसर झा को अपनी जेब से मेरी ओर से उपहार देंगे... आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार गुप्ता द्वारा इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा.' उनके इतना कहते ही सदन में ठहाके गूंज उठे. ‘गुरु दक्षिणा’ शिक्षा पूरी करने के बाद अपने शिक्षक के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की एक प्राचीन भारतीय परंपरा है. सभापति ने कहा कि झा की दो बेटियां हैं.

उन्होंने कहा, 'यह मुझे उसी क्लब में खड़ा करता है जिसमें प्रोफेसर झा हैं. उनकी भी दो बेटियां हैं और मेरी भी दो.' इससे पहले, जब धनखड़ मोपीदेवी को जन्मदिन की बधाई दे रहे थे, तब राजस्थान और मणिपुर के मुद्दे पर सत्तारूढ़ और विपक्षी सांसदों द्वारा नारेबाजी की गई थी. उन्होंने नारेबाजी कर रहे सदस्यों की ओर संकेत करते हुए कहा, 'अगर हम अपने सदस्यों को जन्मदिन की बधाई नहीं दे सकते, सदन को व्यवस्थित नहीं रख सकते, तो यह बहुत अच्छा नहीं है.' इसके बाद नारेबाजी बंद हो गयी और सदस्यों ने जन्मदिन वाले तीनों सदस्यों को मेजें थपथपा कर बधाई दी.

इससे पहले सदन में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस यानि इंडिया पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को संसद में बैठक की और एक बार फिर मणिपुर हिंसा पर दोनों सदनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर जोर देने का फैसला किया. 'इंडिया' नेताओं की बैठक राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में हुई. बैठक के दौरान संसद में प्रधानमंत्री के बयान की मांग करने का निर्णय लिया गया. 'इंडिया' की पार्टियां मणिपुर हिंसा पर संसद के दोनों सदनों में पीएम मोदी के बयान की मांग कर रही हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर संसद में विस्तृत चर्चा की भी मांग की है. बता दें कि मणिपुर में 3 मई को जातीय झड़पें हुईं और तब से कई लोग मारे गए हैं और हजारों लोगों को राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

ये भी पढ़ें : Comeback Rahul : कांग्रेस का जोश हाई, राहुल की संसद सदस्यता होगी बहाल, लड़ेंगे चुनाव

(भाषा)

नई दिल्ली : राज्यसभा में पिछले कई दिनों से विभिन्न मुद्दों पर जारी हंगामे और शोरगुल के बीच शुक्रवार को उस समय कुछ देर के लिए माहौल खुशनुमा हो गया, जब सभापति जगदीप धनखड़ ने एक सदस्य से गुरु दक्षिणा मांग ली. उन्होंने यह 'गुरु दक्षिणा' कांग्रेस के सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मांगी. उन्होंने गुरु दक्षिणा के रूप में हुड्डा से सदन के एक सदस्य को उनकी तरफ से जन्मदिन का उपहार भेंट करने को कहा.

दरअसल, यह वाक्या उस समय हुआ जब धनखड़ सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर आज के दिन जन्म लेने वाले कुछ सदस्यों को बधाई दे रहे थे. इस क्रम में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य मनोज झा का नाम लिया और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं. झा के अलावा सभापति ने वेंकटरमण राव मोपीदेवी (वाईएसआर कांग्रेस पार्टी) और इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस) को जन्मदिन की बधाई दी. सभापति ने उल्लेख किया कि हुड्डा अजमेर के मेयो कॉलेज के छात्र रहे हैं और इस नाते उनके पास कांग्रेस नेता का अभिभावक होने का विशेषाधिकार है क्योंकि वहीं से उन्होंने भी पढ़ाई की है.

उन्होंने कहा, 'इसलिए गुरु दक्षिणा के तौर पर हुड्डा दिन के अंत तक प्रोफेसर झा को अपनी जेब से मेरी ओर से उपहार देंगे... आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार गुप्ता द्वारा इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा.' उनके इतना कहते ही सदन में ठहाके गूंज उठे. ‘गुरु दक्षिणा’ शिक्षा पूरी करने के बाद अपने शिक्षक के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की एक प्राचीन भारतीय परंपरा है. सभापति ने कहा कि झा की दो बेटियां हैं.

उन्होंने कहा, 'यह मुझे उसी क्लब में खड़ा करता है जिसमें प्रोफेसर झा हैं. उनकी भी दो बेटियां हैं और मेरी भी दो.' इससे पहले, जब धनखड़ मोपीदेवी को जन्मदिन की बधाई दे रहे थे, तब राजस्थान और मणिपुर के मुद्दे पर सत्तारूढ़ और विपक्षी सांसदों द्वारा नारेबाजी की गई थी. उन्होंने नारेबाजी कर रहे सदस्यों की ओर संकेत करते हुए कहा, 'अगर हम अपने सदस्यों को जन्मदिन की बधाई नहीं दे सकते, सदन को व्यवस्थित नहीं रख सकते, तो यह बहुत अच्छा नहीं है.' इसके बाद नारेबाजी बंद हो गयी और सदस्यों ने जन्मदिन वाले तीनों सदस्यों को मेजें थपथपा कर बधाई दी.

इससे पहले सदन में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस यानि इंडिया पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को संसद में बैठक की और एक बार फिर मणिपुर हिंसा पर दोनों सदनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर जोर देने का फैसला किया. 'इंडिया' नेताओं की बैठक राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में हुई. बैठक के दौरान संसद में प्रधानमंत्री के बयान की मांग करने का निर्णय लिया गया. 'इंडिया' की पार्टियां मणिपुर हिंसा पर संसद के दोनों सदनों में पीएम मोदी के बयान की मांग कर रही हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर संसद में विस्तृत चर्चा की भी मांग की है. बता दें कि मणिपुर में 3 मई को जातीय झड़पें हुईं और तब से कई लोग मारे गए हैं और हजारों लोगों को राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

ये भी पढ़ें : Comeback Rahul : कांग्रेस का जोश हाई, राहुल की संसद सदस्यता होगी बहाल, लड़ेंगे चुनाव

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.