नई दिल्ली : भारत में कोरोना टीकों का परिवहन शुरू हो चुका है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया है. उन्होंने कहा है कि टीका हमारे कारखाने से भेजा जा रहा है. पूनावाला ने कहा कि हमारी मुख्य चुनौती इसे देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि टीकों को 2021 में सभी लोगों तक पहुंचाना हमारी चुनौती है. यह दिलचस्प होगा कि यह कैसे होता है ?
टीके की कीमत को लेकर पूनावाला ने कहा कि हम सरकार के कहने पर पहली 100 मिलियन खुराक 200 रुपये हर खुराक के हिसाब से दे रहे हैं. हम आम जनता, गरीबों और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद करना चाहते हैं. इसके बाद हम बाजार में प्रत्येक खुराक एक हजार रुपए में बेचेंगे.
उन्होंने कहा कि हम सरकार को एकदम उचित कीमत पर टीके मुहैय्या करा रहे हैं. लेकिन इसकी हर खुराक बनाने में 200 रुपए से ज्यादा लागत आई है. हमने तय किया है कि हम इस पर अभी कोई लाभ नहीं लेंगे.
कई देश टीके के लिए संपर्क कर रहे
पूनावाला ने कहा कि 'कई देशों ने भारत और पीएमओ को सीरम इंस्टीट्यूट से उनके देशों को आपूर्ति किए जाने वाले टीकों के लिए लिखा है. हम अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका को वैक्सीन की आपूर्ति करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सभी को खुश रखने की कोशिश कर रहे हैं. हमें अपनी जनसंख्या और राष्ट्र का भी ध्यान रखना होगा.'
हर महीने 70-80 मिलियन खुराक बना रहे
पूनावाला ने कहा कि हम हर महीने 70-80 मिलियन खुराक बना रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लॉजिस्टिक प्लान बनाए हैं. हमारी ट्रकों, वैन और कोल्ड स्टोरेज के लिए प्राइवेट संस्थाओं के साथ साझेदारी है.
पढ़ें- कोरोना टीका लगाने में चीन और अमेरिका में क्या अंतर है
कर्मचारियों ने ताली बजाकर जताई खुशी
-
#WATCH Maharashtra: Employees and CEO-owner of Serum Institute of India (SII) Adar Poonawalla clap at their office in Pune, as the first consignment of #Covishield was dispatched across India today. pic.twitter.com/kYAkliDApT
— ANI (@ANI) January 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Maharashtra: Employees and CEO-owner of Serum Institute of India (SII) Adar Poonawalla clap at their office in Pune, as the first consignment of #Covishield was dispatched across India today. pic.twitter.com/kYAkliDApT
— ANI (@ANI) January 12, 2021#WATCH Maharashtra: Employees and CEO-owner of Serum Institute of India (SII) Adar Poonawalla clap at their office in Pune, as the first consignment of #Covishield was dispatched across India today. pic.twitter.com/kYAkliDApT
— ANI (@ANI) January 12, 2021
सीरम इंस्टीट्यूट से कोरोना वायरस की पहली खेप आज भेज दी गई. इस अवसर पर सीरम इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों और सीईओ अदार पूनावाला ने पुणे में अपने कार्यालय में ताली बजाकर खुशी जताई.