ETV Bharat / bharat

असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा Z से बढ़ाकर Z+ की गई - Assam CM Himanta Biswa Sarma security upgrade

हाल ही में सुरक्षा संबंधी समीक्षा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को भारत में यात्रा के दौरान शर्मा की सुरक्षा बढ़ाकर जेड-प्लस श्रेणी की करने का निर्देश दिया है.

असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 11:27 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 12:23 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा को और बढ़ा दिया है. अब उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. इसके पहले असम के मुख्यमंत्री को जेड कैटेगरी की सुरक्षा केंद्र की तरफ से दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा को उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में जेड-श्रेणी के सीआरपीएफ सुरक्षा कवर से बढ़ाकर अखिल भारतीय आधार पर जेड प्लस श्रेणी के सीआरपीएफ सुरक्षा कवर में अपग्रेड किया गया है. अब उन्हें ये सुरक्षा भारत में कहीं भी आने जाने पर मिलेगी.

सूत्रों के मुताबिक हाल ही में खुफिया एजेंसी आईबी ने हेमंत बिस्वा सरमा पर खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी थी. इसी के बाद उनकी सुरक्षा को अपग्रेड करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि जेड प्लस कैटेगरी में 58 कमांडो तैनात किए जाते हैं.

  • Centre upgrades the security of Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma from Z-category CRPF security cover in the North-Eastern region to Z+ category CRPF security cover on an all-India basis.

    (File photo) pic.twitter.com/mt2Q872CZf

    — ANI (@ANI) October 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि पिछले महीने ही हेमंत बिस्वा सरमा की हैदराबाद में हो रही एक रैली में बड़ी सुरक्षा में चूक देखी गई थी, जब एक कार्यकर्ता मंच पर उनके पास तक पहुंच गया था. वहीं हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा असम में मदरसों के लिए की गई कार्रवाई के बाद भी गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा की समीक्षा की है। इन्ही सब वजहों को देखते हुए अब उन्हें जेड प्लस कैटेगरी का सीआरपीएफ कवर प्रदान किया जाएगा.

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा को और बढ़ा दिया है. अब उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. इसके पहले असम के मुख्यमंत्री को जेड कैटेगरी की सुरक्षा केंद्र की तरफ से दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा को उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में जेड-श्रेणी के सीआरपीएफ सुरक्षा कवर से बढ़ाकर अखिल भारतीय आधार पर जेड प्लस श्रेणी के सीआरपीएफ सुरक्षा कवर में अपग्रेड किया गया है. अब उन्हें ये सुरक्षा भारत में कहीं भी आने जाने पर मिलेगी.

सूत्रों के मुताबिक हाल ही में खुफिया एजेंसी आईबी ने हेमंत बिस्वा सरमा पर खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी थी. इसी के बाद उनकी सुरक्षा को अपग्रेड करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि जेड प्लस कैटेगरी में 58 कमांडो तैनात किए जाते हैं.

  • Centre upgrades the security of Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma from Z-category CRPF security cover in the North-Eastern region to Z+ category CRPF security cover on an all-India basis.

    (File photo) pic.twitter.com/mt2Q872CZf

    — ANI (@ANI) October 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि पिछले महीने ही हेमंत बिस्वा सरमा की हैदराबाद में हो रही एक रैली में बड़ी सुरक्षा में चूक देखी गई थी, जब एक कार्यकर्ता मंच पर उनके पास तक पहुंच गया था. वहीं हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा असम में मदरसों के लिए की गई कार्रवाई के बाद भी गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा की समीक्षा की है। इन्ही सब वजहों को देखते हुए अब उन्हें जेड प्लस कैटेगरी का सीआरपीएफ कवर प्रदान किया जाएगा.

Last Updated : Oct 14, 2022, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.