नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा को और बढ़ा दिया है. अब उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. इसके पहले असम के मुख्यमंत्री को जेड कैटेगरी की सुरक्षा केंद्र की तरफ से दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा को उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में जेड-श्रेणी के सीआरपीएफ सुरक्षा कवर से बढ़ाकर अखिल भारतीय आधार पर जेड प्लस श्रेणी के सीआरपीएफ सुरक्षा कवर में अपग्रेड किया गया है. अब उन्हें ये सुरक्षा भारत में कहीं भी आने जाने पर मिलेगी.
सूत्रों के मुताबिक हाल ही में खुफिया एजेंसी आईबी ने हेमंत बिस्वा सरमा पर खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी थी. इसी के बाद उनकी सुरक्षा को अपग्रेड करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि जेड प्लस कैटेगरी में 58 कमांडो तैनात किए जाते हैं.
-
Centre upgrades the security of Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma from Z-category CRPF security cover in the North-Eastern region to Z+ category CRPF security cover on an all-India basis.
— ANI (@ANI) October 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(File photo) pic.twitter.com/mt2Q872CZf
">Centre upgrades the security of Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma from Z-category CRPF security cover in the North-Eastern region to Z+ category CRPF security cover on an all-India basis.
— ANI (@ANI) October 14, 2022
(File photo) pic.twitter.com/mt2Q872CZfCentre upgrades the security of Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma from Z-category CRPF security cover in the North-Eastern region to Z+ category CRPF security cover on an all-India basis.
— ANI (@ANI) October 14, 2022
(File photo) pic.twitter.com/mt2Q872CZf
गौरतलब है कि पिछले महीने ही हेमंत बिस्वा सरमा की हैदराबाद में हो रही एक रैली में बड़ी सुरक्षा में चूक देखी गई थी, जब एक कार्यकर्ता मंच पर उनके पास तक पहुंच गया था. वहीं हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा असम में मदरसों के लिए की गई कार्रवाई के बाद भी गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा की समीक्षा की है। इन्ही सब वजहों को देखते हुए अब उन्हें जेड प्लस कैटेगरी का सीआरपीएफ कवर प्रदान किया जाएगा.