कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता सुवेंदु अधिकारी को 'जेड' श्रेणी सुरक्षा देने का फैसला लिया है. बता दें, ममता बनर्जी सरकार के बेहद करीबी रहे सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को विधान सभा सदस्यता से इस्तीफा दिया था.
पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सुवेंदु अधिकारी ममता बनर्जी के करीबी माने जाते थे. उन्होंने साल 2009 में नंदीग्राम में वाम मोर्चा की सरकार के खिलाफ भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन में ममता बनर्जी की मदद की थी, जिसके बाद टीएमसी साल 2011 में पश्चिम बंगाल की सत्ता में आई थी.
सूत्रों के मुताबिक, अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के अपने फैसले से उन्हें अवगत कराया है.
पढ़ें: प. बंगाल: इस्तीफों का दौर, शिलभद्र के बाद कबीरुल इस्लाम ने दिया इस्तीफा
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता सुवेंदु अधिकारी 1-2 दिन में बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह भी बंगाल का दौरा करने वाले हैं.