ETV Bharat / bharat

केंद्र ने मणिपुर में अत्याचार में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की: ममता - Centre has not taken action

पश्चिम बंगाल की सीेएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने मणिपुर में अत्याचार में शामिल लोगों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया. उन्होंने कहा कि पीएम बिना किसी सबूत के विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं.

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 3:37 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने मणिपुर में अत्याचार में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. बनर्जी ने कहा कि 'पीएम केयर्स फंड', राफेल सौदे, नोटबंदी जैसे मुद्दों से घिरे प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार पर नहीं बोल सकते हैं. उनकी टिप्पणी से कुछ घंटे पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने यहां वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जी-20 भ्रष्टाचार-रोधी मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त न करने की सख्त नीति है.

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री 'बिना किसी सबूत के विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि भाजपा नहीं चाहती कि देश के गरीब लोग जीवित रहें.' बनर्जी ने एक ऑडियो संदेश में कहा,'प्रधानमंत्री देश को गुमराह कर रहे हैं. वह बिना किसी सबूत के बोल रहे हैं. भाजपा नहीं चाहती कि देश में कोई गरीब जीवित रहे. वह भ्रष्टाचार पर नहीं बोल सकते, क्योंकि भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं, चाहे वह राफेल विमान सौदा हो या नोटबंदी.'

बनर्जी ने कहा, 'भाजपा ने इस पूर्वोत्तर राज्य में अत्याचार में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.' उनकी टिप्पणी जाहिर तौर पर प्रधानमंत्री के उस आरोप का जवाब है, जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्ष संसद में मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहता था. उन्होंने आरोप लगाया, 'पश्चिम बंगाल में ग्रामीण चुनावों के दौरान उनके (भाजपा) द्वारा 15-16 लोगों की हत्या कर दी गई है. इस इन घटनाओं में उनकी (भाजपा की) संलिप्तता है.

ये भी पढ़ें- हिंसा भड़काने के लिए 300 से अधिक विद्रोही म्यांमार के रास्ते मणिपुर में कर सकते हैं घुसपैठ : खुफिया रिपोर्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने मणिपुर में अत्याचार में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. बनर्जी ने कहा कि 'पीएम केयर्स फंड', राफेल सौदे, नोटबंदी जैसे मुद्दों से घिरे प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार पर नहीं बोल सकते हैं. उनकी टिप्पणी से कुछ घंटे पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने यहां वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जी-20 भ्रष्टाचार-रोधी मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त न करने की सख्त नीति है.

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री 'बिना किसी सबूत के विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि भाजपा नहीं चाहती कि देश के गरीब लोग जीवित रहें.' बनर्जी ने एक ऑडियो संदेश में कहा,'प्रधानमंत्री देश को गुमराह कर रहे हैं. वह बिना किसी सबूत के बोल रहे हैं. भाजपा नहीं चाहती कि देश में कोई गरीब जीवित रहे. वह भ्रष्टाचार पर नहीं बोल सकते, क्योंकि भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं, चाहे वह राफेल विमान सौदा हो या नोटबंदी.'

बनर्जी ने कहा, 'भाजपा ने इस पूर्वोत्तर राज्य में अत्याचार में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.' उनकी टिप्पणी जाहिर तौर पर प्रधानमंत्री के उस आरोप का जवाब है, जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्ष संसद में मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहता था. उन्होंने आरोप लगाया, 'पश्चिम बंगाल में ग्रामीण चुनावों के दौरान उनके (भाजपा) द्वारा 15-16 लोगों की हत्या कर दी गई है. इस इन घटनाओं में उनकी (भाजपा की) संलिप्तता है.

ये भी पढ़ें- हिंसा भड़काने के लिए 300 से अधिक विद्रोही म्यांमार के रास्ते मणिपुर में कर सकते हैं घुसपैठ : खुफिया रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.