मुंबई : भारतीय रेलवे ने पुराने रेल के डिब्बों को प्रयोग में लाने का अनोखा तरीका निकाला है. महाराष्ट्र के सेंट्रल रेलवे ने यहां पुराने कोच को 'रेस्तरां ऑन व्हील्स' में तब्दील कर दिया है.
अब से सीएमएमटी रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्री और पर्यटक ट्रेन के डिब्बों में बैठकर तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद चखने का मजा ले सकते हैं. दरअसल, यहां कुछ रेल के डिब्बे बेकार पड़े हैं, जिन्हें अब इस्तेमाल में लाने के लिए रेस्तरां बना दिया गया है.
सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने बताया कि जो कोच रेलवे के लिए उपयोगी में नहीं रह गए थे, हमने उन्हें रेस्तरां में बदल दिया है.
उन्होंने बताया कि सीएमएमटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-18 के बाहर यह 'रेस्तरां ऑन व्हील्स' मंगलवार से यात्रियों और पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.
![रेस्तरां ऑन व्हील्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mh-mum-7209757_19102021132722_1910f_1634630242_18.jpg)
पढ़ें : IRCTC इस स्टेशन पर देगा यात्रियों को सस्ते होटल की सुविधा, बनेगा पहला 'पॉड होटल'
बता दें कि मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (Indian Railways Catering and Tourism Corporation -IRCTC) यात्रियों की सुविधा के लिए एक जापानी शैली का 'पॉड होटल' (pod hotel) चर्चा में बना हुआ है. पॉड होटल का कार्य इसी साल अक्टूबर तक संपन्न कर लिया जाएगा. यह होटल कई सुविधाओं वाला आम बजट में यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा. IRCTC के अधिकारियों ने बताया कि यह देश का पहला पॉड होटल है.
![रेस्तरां ऑन व्हील्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mh-mum-7209757_19102021132722_1910f_1634630242_1093.jpg)
अक्सर यात्री रेलवे स्टेशन के नजदीक निजी होटलों में ठहरने चले जाते हैं, लेकिन उनकी सुविधाएं महंगी होती हैं. इसलिए IRCTC ने पिछले साल सस्ती दरों पर सुरक्षित और आरामदायक सुविधाएं प्रदान करने के लिए पॉड होटल लॉन्च करने का फैसला किया था. हालांकि, कोरोना की वजह से पॉड होटल के लिए टेंडर प्रक्रिया में देरी हुई.