श्रीनगर : केंद्रीयमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने उधमपुर में देविका नदी सफाई परियोजना के स्थल का दौरा किया, जिसे भारत सरकार के राष्ट्रीय नदी संरक्षण परियोजना (NRCP) में शामिल किया गया है.
इस दौरान डॉ सिंह ने अब तक किए गए कार्य का जमीनी आकलन किया, जहां उनके साथ संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौजूद थी.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कहा कि देविका नदी कायाकल्प परियोजना, जिसके तहत जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में स्नान स्थलों, प्राकृतिक जल निकायों और जलग्रहण क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा, 2021 के अंत तक तैयार हो जाएगा.
इसके बाद उन्होंने संबंधित एजेंसियों के साथ डाक बंगलो में आयोजित महत्वाकांक्षी परियोजना की समीक्षा बैठक की.
परियोजना के पूरा होने की मार्च 2021 की समय सीमा का उल्लेख करते हुए, सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण काम में देरी हुई है. हालांकि, पूरी परियोजना को 2021 के अंत से पहले पूरा कर लिया जाएगा.
डॉ सिंह ने काम की गुणवत्ता के साथ किसी भी समझौते के खिलाफ एजेंसियों को आगाह किया और कहा कि अगर इसका कोई सबूत मिला तो एक गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
पढ़ें- बजट से कर्नाटक के लोगों की क्या हैं उम्मीदें, जानिए
बता दें कि देविका नदी धार्मिक महत्व रखती है, क्योंकि यह हिंदुओं की गंगा नदी की बहन के रूप में प्रतिष्ठित है.