कोलकाता : देश में काेराेना संक्रमितों के मामलों में लगातार बढ़ाेत्तरी हाे रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं. ताजा अपडेट की बात करें ताे पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और उनकी पत्नी दोनों कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. यह जानकारी भाजपा सांसद ने ट्वीट कर दी.
उन्होंने बताया कि वे दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा 'मैं दूसरी बार पॉजिटिव हुआ हूं. उन्होंने आगे कहा है कि दुखी हूं कि 26 अप्रैल को आसनसोल में अपना वोट नहीं डाल सकूंगा.
इसे भी पढ़ें : सोनू सूद ने इलाज के लिए कोविड मरीज को नागपुर से हैदराबाद कराया एयरलिफ्ट
बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 है. 2,767 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है.
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,40,85,110 है. वहीं, देश में कुल 12,71,29,113 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.