ETV Bharat / bharat

अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट में अमित शाह, बोले- हर कैदी स्वभाव से अपराधी नहीं होता

गुजरात के अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट (All India Jail Duty Meet) का शुबारंभ करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Central Home Minister Amit Shah) पहुंचे. यह मीट 3 दिनों तक आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी होंगी. इसके अलावा अमित शाह (Amit Shah) ने 4 स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन भी किया है.

Amit Shah
Amit Shah
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 2:40 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट (All India Jail Duty Meet) का शुभारंभ किया गया है. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Central Home Minister Amit Shah) भी कार्यक्रम में मौजूद (Amit Shah In All India Jail Duty Meet) रहे. इस दौरान उन्होंने वहां मौूजद लोगों को संबोधित भी किया. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि समाज में जेल को जिस दृष्टि से देखा जाता है उस दृष्टि को भी बदलने की जरूरत है. जेल में हर कैदी स्वभाव से अपराधी नहीं होता है कई बार कुछ घटना ही ऐसी हो जाती है कि उनको अलग-अलग प्रकार के गुनाह में शामिल होना पड़ता है और उन्हें सजा भी होती है.

आगे उन्होंने कहा कि दंड की प्रक्रिया बहुत जरूरी है, क्योंकि दंड नहीं होगा तो भय नहीं और भय नहीं होगा तो अनुशासन नहीं होगा. समाज को क्रियाशील रखने के लिए यह एक आवश्यक प्रक्रिया है. बता दें कि ये अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट 3 दिन तक चलने वाली है, जहां पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है. देशभर से लगभग 1,000 से ज्यादा खिलाड़ी यहां पर आए हुए हैं.

पढ़ें: Southern Zonal Council Meeting : अमित शाह ने 26 मुद्दों पर की चर्चा, 9 मामलों का समाधान

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अहमदाबाद, गुजरात में 4 स्मार्ट स्कूलों (Smart Schools) का उद्घाटन भी किया है. स्कूलों के उद्घाटन के दौरान शाह ने कहा कि अहमदाबाद शहर में 22 अनुपम स्मार्ट स्कूल पूरे हो चुके हैं और आज चार स्कूल शुरू हो गए हैं. इससे 3,200 से अधिक छात्रों को शिक्षा का लाभ मिलेगा. बता दें कि हाल ही में केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में दक्षिण भारतीय राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों की दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक (Southern Zonal Council Meeting) में अमित शाह ने अध्यक्षता की.

अमित शाह के अलावा केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई भी बैठक में मौजूद रहे. इनके अलावा अन्य दक्षिणी राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री तथा मंत्री और दक्षिण भारत के केंद्र-शासित प्रदेशों जैसे पुडुचेरी, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल भी इस बैठक में शामिल हुए.

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट (All India Jail Duty Meet) का शुभारंभ किया गया है. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Central Home Minister Amit Shah) भी कार्यक्रम में मौजूद (Amit Shah In All India Jail Duty Meet) रहे. इस दौरान उन्होंने वहां मौूजद लोगों को संबोधित भी किया. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि समाज में जेल को जिस दृष्टि से देखा जाता है उस दृष्टि को भी बदलने की जरूरत है. जेल में हर कैदी स्वभाव से अपराधी नहीं होता है कई बार कुछ घटना ही ऐसी हो जाती है कि उनको अलग-अलग प्रकार के गुनाह में शामिल होना पड़ता है और उन्हें सजा भी होती है.

आगे उन्होंने कहा कि दंड की प्रक्रिया बहुत जरूरी है, क्योंकि दंड नहीं होगा तो भय नहीं और भय नहीं होगा तो अनुशासन नहीं होगा. समाज को क्रियाशील रखने के लिए यह एक आवश्यक प्रक्रिया है. बता दें कि ये अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट 3 दिन तक चलने वाली है, जहां पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है. देशभर से लगभग 1,000 से ज्यादा खिलाड़ी यहां पर आए हुए हैं.

पढ़ें: Southern Zonal Council Meeting : अमित शाह ने 26 मुद्दों पर की चर्चा, 9 मामलों का समाधान

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अहमदाबाद, गुजरात में 4 स्मार्ट स्कूलों (Smart Schools) का उद्घाटन भी किया है. स्कूलों के उद्घाटन के दौरान शाह ने कहा कि अहमदाबाद शहर में 22 अनुपम स्मार्ट स्कूल पूरे हो चुके हैं और आज चार स्कूल शुरू हो गए हैं. इससे 3,200 से अधिक छात्रों को शिक्षा का लाभ मिलेगा. बता दें कि हाल ही में केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में दक्षिण भारतीय राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों की दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक (Southern Zonal Council Meeting) में अमित शाह ने अध्यक्षता की.

अमित शाह के अलावा केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई भी बैठक में मौजूद रहे. इनके अलावा अन्य दक्षिणी राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री तथा मंत्री और दक्षिण भारत के केंद्र-शासित प्रदेशों जैसे पुडुचेरी, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल भी इस बैठक में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.