नई दिल्ली : कार्मिक मंत्रालय ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच कहा कि केंद्र सरकार के कर्मी अब पालियों में काम करेंगे. इस बाबत कार्मिक मंत्रालय के दिशा-निर्देश जारी किया है. निर्देश के अनुसार कार्यालयों में अवर सचिव और उनके नीचे के स्तर के कर्मियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत तक सीमित की गई है.
यह भी पढ़ें-कोरोना टीके पर बड़ा फैसला : एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन
वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,73,810 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,50,61,919 हो गई है. 1,619 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,78,769 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19,29,329 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,29,53,821 है.