ETV Bharat / bharat

Celebrity Cricket League 2023: रायपुर में खेला जाएगा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग, ये टीमें पहुंची रायपुर ! - बेंगलुरु बुलडोजर के कैप्टन प्रदीप

शनिवार से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आगाज होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधाना रायपुर में सेलिब्रिटीज का आना शुरू हो गया है. कर्नाटका बुलडोजर, चेन्नई राइनो और बंगाल टाइगर की टीम रायपुर पहुंच गई है.  सीसीएल को लेकर दर्शकों में उत्साह है तो सेलिब्रिटीज को रायपुर भा रहा है.

ccl match schedules and venue in raipur
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 5:59 PM IST

कर्नाटका बुलडोजर, चेन्नई राइनो और बंगाल टाइगर की टीमें पहुंची रायपुर

रायपुर: शुक्रवार शहर के मैग्नेटो मॉल स्थित एक रेस्टोरेंट में कर्नाटक बुलडोजर और चेन्नई राइनोज की टीम मीडिया से रुबरु हुई. इस मौके पर साउथ इंडस्ट्रीज के सितारों ने रायपुर शहर की जमकर तारीफ की. जिसके बाद उन्होंने कहा "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया"

क्या है सीसीएल के सितारों का मत: कर्नाटका बुलडोजर के स्टार प्लेयर और कैप्टन प्रदीप ने कहा कि "रायपुर और छत्तीसगढ़ का धन्यवाद. जिन्होंने हमारा स्वागत किया. छत्तीसगढ़ में पहली बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है. इससे पहले इंडिया और न्यूजीलैंड का मैच पहली बार भी इसी मैदान पर हुआ है. यह सभी टीम के लिए प्राउड मोमेंट है कि हमारा मैच भी उसी सुंदर स्टेडियम में होने जा रहा है. हमारी टीम बेहद खुश है. क्योंकि सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 का हमारा पहला मैच बंगाल टाइगर्स के साथ है. हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी रायपुर फिर से यह टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा."



छत्तीसगढ़ आया पसंद: कर्नाटका बुलडोजर के कैप्टन प्रदीप ने छत्तीसगढ़ की तारीफ की उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ प्रदेश में बहुत सुंदर जंगल है. मेरे मैसेज सभी के लिए है. जंगल और जंगली जानवरों को बचाओ, जंगल के बिना हमारी प्रकृति अधूरी है. छत्तीसगढ़ दूसरे जंगली जानवरों का घर है. उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए."


हमारी कोशिश रहेगी कि हम चैंपियन बने: कैप्टन प्रदीप ने कहा कि "हमारा लक्ष्य चैंपियन बनना ही है. क्योंकि चैंपियन कभी भी चैंपियनशिप के बिना खुश नहीं रहते. हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम इस लीग को जीतें. इस लीग में मैच का आयोजन वीकेंड में हो रहा है. कल हमारा पहला मैच है और आने वाले सप्ताह में हमारा दूसरा मैच होगा. हम एक-एक करके मैच खेलेंगे और हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम फिर से चैंपियन बनें"


"मैं नेगेटिव सोच नहीं रखता": छत्तीसगढ़ में नक्सली समस्या के सवाल को लेकर बेंगलुरु बुलडोजर के कैप्टन प्रदीप ने कहा कि "मैं निगेटिव सोच नहीं रखता. मैं नक्सल समस्या पर बात नहीं करना चाहता. आज के समय में लोगों को नॉलेज और शिक्षा की जरूरत है. इसके साथ ही डिजिटल मीडिया, पवार आफ वाइल्ड लाइफ, कैसे जंगल को बचाना, यह बहुत महत्वपूर्ण है. लोगों तक अच्छी चीजों को फैलाना है."

"रायपुर में यह पहली बार": जब्कि चेन्नई राइनो के प्लेयर भरथ निवास ने कहा कि "पिछले 4 सालों से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग आकर्षक रूप में सामने आ रहा है. 4 सालों में इस टूर्नामेंट में बहुत बदलाव देखने को मिला है. इसमें अलग-अलग जगह की टीम जिसमें पंजाब, भोजपुरी, मुंबई, कोलकाता की टीम शामिल हो रही है. रायपुर में यह पहली बार आयोजन किया जा रहा है."


"स्टेडियम बहुत अच्छा है": चेन्नई राइनो के प्लेयर शांतनु ने कहा कि "रायपुर में पहली बार हम खेलने जा रहे हैं. रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बहुत अच्छा है. हम बहुत उत्साहित है. वहीं रायपुर भी चेन्नई टीम को स्पोर्ट कर रह है. हम बेहद खुश है. पिछली बार भी हम चैंपियन रहे हैं और इस बार भी हम चैंपियन बनेंगे."

यह भी पढ़ें: Celebrity Cricket League 2023: मुम्बई हीरोज में दिखेंगे कई फिल्मी सितारे, रायपुर में फैन्स काफी एक्साइटेड

कल होना है मैच: शनिवार से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत हो रही है. शनिवार को दो मैच खेले जाने हैं. पहला मैच कर्नाटका बुलडोजर और बंगाल टाइगर के बीच खेला जाएगा वही दूसरा मैच चेन्नई राइनो और मुंबई हीरोज के बीच होगा. पहला मैच 2:30 से 6:30 तक और दूसरा मैच 7:00 से 11:00 तक खेला जाएगा.

कर्नाटका बुलडोजर, चेन्नई राइनो और बंगाल टाइगर की टीमें पहुंची रायपुर

रायपुर: शुक्रवार शहर के मैग्नेटो मॉल स्थित एक रेस्टोरेंट में कर्नाटक बुलडोजर और चेन्नई राइनोज की टीम मीडिया से रुबरु हुई. इस मौके पर साउथ इंडस्ट्रीज के सितारों ने रायपुर शहर की जमकर तारीफ की. जिसके बाद उन्होंने कहा "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया"

क्या है सीसीएल के सितारों का मत: कर्नाटका बुलडोजर के स्टार प्लेयर और कैप्टन प्रदीप ने कहा कि "रायपुर और छत्तीसगढ़ का धन्यवाद. जिन्होंने हमारा स्वागत किया. छत्तीसगढ़ में पहली बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है. इससे पहले इंडिया और न्यूजीलैंड का मैच पहली बार भी इसी मैदान पर हुआ है. यह सभी टीम के लिए प्राउड मोमेंट है कि हमारा मैच भी उसी सुंदर स्टेडियम में होने जा रहा है. हमारी टीम बेहद खुश है. क्योंकि सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 का हमारा पहला मैच बंगाल टाइगर्स के साथ है. हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी रायपुर फिर से यह टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा."



छत्तीसगढ़ आया पसंद: कर्नाटका बुलडोजर के कैप्टन प्रदीप ने छत्तीसगढ़ की तारीफ की उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ प्रदेश में बहुत सुंदर जंगल है. मेरे मैसेज सभी के लिए है. जंगल और जंगली जानवरों को बचाओ, जंगल के बिना हमारी प्रकृति अधूरी है. छत्तीसगढ़ दूसरे जंगली जानवरों का घर है. उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए."


हमारी कोशिश रहेगी कि हम चैंपियन बने: कैप्टन प्रदीप ने कहा कि "हमारा लक्ष्य चैंपियन बनना ही है. क्योंकि चैंपियन कभी भी चैंपियनशिप के बिना खुश नहीं रहते. हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम इस लीग को जीतें. इस लीग में मैच का आयोजन वीकेंड में हो रहा है. कल हमारा पहला मैच है और आने वाले सप्ताह में हमारा दूसरा मैच होगा. हम एक-एक करके मैच खेलेंगे और हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम फिर से चैंपियन बनें"


"मैं नेगेटिव सोच नहीं रखता": छत्तीसगढ़ में नक्सली समस्या के सवाल को लेकर बेंगलुरु बुलडोजर के कैप्टन प्रदीप ने कहा कि "मैं निगेटिव सोच नहीं रखता. मैं नक्सल समस्या पर बात नहीं करना चाहता. आज के समय में लोगों को नॉलेज और शिक्षा की जरूरत है. इसके साथ ही डिजिटल मीडिया, पवार आफ वाइल्ड लाइफ, कैसे जंगल को बचाना, यह बहुत महत्वपूर्ण है. लोगों तक अच्छी चीजों को फैलाना है."

"रायपुर में यह पहली बार": जब्कि चेन्नई राइनो के प्लेयर भरथ निवास ने कहा कि "पिछले 4 सालों से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग आकर्षक रूप में सामने आ रहा है. 4 सालों में इस टूर्नामेंट में बहुत बदलाव देखने को मिला है. इसमें अलग-अलग जगह की टीम जिसमें पंजाब, भोजपुरी, मुंबई, कोलकाता की टीम शामिल हो रही है. रायपुर में यह पहली बार आयोजन किया जा रहा है."


"स्टेडियम बहुत अच्छा है": चेन्नई राइनो के प्लेयर शांतनु ने कहा कि "रायपुर में पहली बार हम खेलने जा रहे हैं. रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बहुत अच्छा है. हम बहुत उत्साहित है. वहीं रायपुर भी चेन्नई टीम को स्पोर्ट कर रह है. हम बेहद खुश है. पिछली बार भी हम चैंपियन रहे हैं और इस बार भी हम चैंपियन बनेंगे."

यह भी पढ़ें: Celebrity Cricket League 2023: मुम्बई हीरोज में दिखेंगे कई फिल्मी सितारे, रायपुर में फैन्स काफी एक्साइटेड

कल होना है मैच: शनिवार से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत हो रही है. शनिवार को दो मैच खेले जाने हैं. पहला मैच कर्नाटका बुलडोजर और बंगाल टाइगर के बीच खेला जाएगा वही दूसरा मैच चेन्नई राइनो और मुंबई हीरोज के बीच होगा. पहला मैच 2:30 से 6:30 तक और दूसरा मैच 7:00 से 11:00 तक खेला जाएगा.

Last Updated : Feb 17, 2023, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.