ETV Bharat / bharat

Celebrity Cricket League 2023: मुंबई हीरोज के स्टार प्लेयर पहुंचे रायपुर, छत्तीसगढ़िया अंदाज में हुआ स्वागत - सीसीएल में मुंबई हीरोज के प्लेयर पहुंचे

शनिवार से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 शुरु होने जा रहा है. इस लीग में खेलने के लिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शुक्रवार को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जिनमें मुंबई हीरोज़ के कैप्टन रितेश देशमुख, सोहेल खान, एक्टर विशाल सेठ समेत कई सेलिब्रिटीज शामिल हैं.Mumbai Heroes players reached Raipur

Celebrity Cricket League 2023
सीसीएल में मुंबई हीरोज के प्लेयर पहुंचे
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 10:29 PM IST

बॉलीवुड के कलाकार पहुंचे रायपुर

रायपुर: राजधानी रायपुर में कल से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आगाज हो रहा है. मैच के लिए अलग अलग सेलेब्रिटीज़ अपनी टीम के साथ पहुंच राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं. शुक्रवार की शाम बॉलीवुड के कई कलाकार रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे.

रितेश देशमुख रायपुर पहुंचे: मुंबई हीरोज़ के कैप्टन रितेश देशमुख ने कहा "रायपुर आ कर बहुत अच्छा लग रहा है. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 की 18 फरवरी शनिवार से शुरुआत हो रही है. इसके लिए हम बहुत एक्साइटेड हैं. रायपुर से सीसीएल 2023 की शुरुआत हो रही है, इसकी बहुत ज्यादा खुशी है." रितेश देशमुख से जब सवाल पूछा गया कि उनकी पत्नी जेनेलिया क्या रायपुर आ रही? इस सवाल पर रितेश ने कहा कि "वे शूटिंग में है, इस वजह से वे रायपुर नहीं आ पाएंगी."

रितेश देशमुख ने मीडिया से की बात: मुंबई हीरोज के कैप्टन रितेश देशमुख ने कहा "क्रिकेट सब लोग पसंद करते, पहली बार हम रायपुर क्रिकेट खेलने आए हैं, उम्मीद करते हैं कि आप हमें नए अवतार में देखें और क्रिकेट इंजॉय करेंगे. लोगों से हमें सपोर्ट मिलेगा, तो हमें बेहद खुशी होगी.

यह भी पढ़ें: Celebrity Cricket League 2023: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 का ये है शेड्यूल, जानिए कहां कब कब होंगे मुकाबले ?

एक्टर विशाल सेठ मैच को लेकर दिखे उत्साहित: रायपुर पहुंचे एक्टर विशाल सेठ ने कहा कि "मैं पहली बार रायपुर आया हूं और इसीलिए बहुत एक्साइटेड हूं. कल हमारा पहला मैच चेन्नई के साथ है. आप जरूर हमे स्पोर्ट कीजिएगा, आप सभी जरूर आएं और उन्हें सपोर्ट जरूर करें. मैच बहुत बेहतरीन होने वाला है, हमें ऐसा लगता है."

टीम के मालिक सोहेल खान भी पहुंचे रायपुर: मुंबई हीरोस के मालिक सोहेल खान भी अपनी टीम के साथ रायपुर पहुंचे. हालांकि वे इस दौरान मीडिया से बचते हुए नजर आए और सीधे बस में बैठ गए. एयरपोर्ट में एकाएक सेलिब्रिटीज को देखकर फैंस ने बस को घेर लिया. इस दौरान सेल्फी और फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही.

मुंबई और चेन्नई के बीच पहला मुकाबला: शुक्रवार की शाम मुंबई हीरोज टीम के एक्टर शरद केलकर, शाकिब सलीम, अपूर्व लाखिया, सिद्धांत मुले, शब्बीर आहलूवालिया, राजा भेरवानी, समेत टीम के सदस्य रायपुर पहुंचे. इसके साथ ही सुनील शेट्टी, बॉबी देओल और सोनू सूद कल रायपुर पहुंचेंगे. मुंबई हीरोज और चेन्नई राइनोज के बीच कल शनिवार की शाम 7:00 बजे से मुकाबला खेला जाना है.

बॉलीवुड के कलाकार पहुंचे रायपुर

रायपुर: राजधानी रायपुर में कल से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आगाज हो रहा है. मैच के लिए अलग अलग सेलेब्रिटीज़ अपनी टीम के साथ पहुंच राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं. शुक्रवार की शाम बॉलीवुड के कई कलाकार रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे.

रितेश देशमुख रायपुर पहुंचे: मुंबई हीरोज़ के कैप्टन रितेश देशमुख ने कहा "रायपुर आ कर बहुत अच्छा लग रहा है. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 की 18 फरवरी शनिवार से शुरुआत हो रही है. इसके लिए हम बहुत एक्साइटेड हैं. रायपुर से सीसीएल 2023 की शुरुआत हो रही है, इसकी बहुत ज्यादा खुशी है." रितेश देशमुख से जब सवाल पूछा गया कि उनकी पत्नी जेनेलिया क्या रायपुर आ रही? इस सवाल पर रितेश ने कहा कि "वे शूटिंग में है, इस वजह से वे रायपुर नहीं आ पाएंगी."

रितेश देशमुख ने मीडिया से की बात: मुंबई हीरोज के कैप्टन रितेश देशमुख ने कहा "क्रिकेट सब लोग पसंद करते, पहली बार हम रायपुर क्रिकेट खेलने आए हैं, उम्मीद करते हैं कि आप हमें नए अवतार में देखें और क्रिकेट इंजॉय करेंगे. लोगों से हमें सपोर्ट मिलेगा, तो हमें बेहद खुशी होगी.

यह भी पढ़ें: Celebrity Cricket League 2023: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 का ये है शेड्यूल, जानिए कहां कब कब होंगे मुकाबले ?

एक्टर विशाल सेठ मैच को लेकर दिखे उत्साहित: रायपुर पहुंचे एक्टर विशाल सेठ ने कहा कि "मैं पहली बार रायपुर आया हूं और इसीलिए बहुत एक्साइटेड हूं. कल हमारा पहला मैच चेन्नई के साथ है. आप जरूर हमे स्पोर्ट कीजिएगा, आप सभी जरूर आएं और उन्हें सपोर्ट जरूर करें. मैच बहुत बेहतरीन होने वाला है, हमें ऐसा लगता है."

टीम के मालिक सोहेल खान भी पहुंचे रायपुर: मुंबई हीरोस के मालिक सोहेल खान भी अपनी टीम के साथ रायपुर पहुंचे. हालांकि वे इस दौरान मीडिया से बचते हुए नजर आए और सीधे बस में बैठ गए. एयरपोर्ट में एकाएक सेलिब्रिटीज को देखकर फैंस ने बस को घेर लिया. इस दौरान सेल्फी और फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही.

मुंबई और चेन्नई के बीच पहला मुकाबला: शुक्रवार की शाम मुंबई हीरोज टीम के एक्टर शरद केलकर, शाकिब सलीम, अपूर्व लाखिया, सिद्धांत मुले, शब्बीर आहलूवालिया, राजा भेरवानी, समेत टीम के सदस्य रायपुर पहुंचे. इसके साथ ही सुनील शेट्टी, बॉबी देओल और सोनू सूद कल रायपुर पहुंचेंगे. मुंबई हीरोज और चेन्नई राइनोज के बीच कल शनिवार की शाम 7:00 बजे से मुकाबला खेला जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.