ETV Bharat / bharat

AAP के दफ्तर में जश्न, थोड़ी मायूसी, फिर जश्न-ही-जश्न - एमसीडी चुनाव में आप ने लहराया परचम

दिल्ली नगर निगम चुनाव का परिणाम (Delhi Municipal Corporation Election Result) आम आदमी पार्टी के पक्ष में रहा. मतगणना शुरू होने से लेकर खत्म होने तक सस्पेंस बना रहा. कभी आप आगे तो कभी बीजेपी आगे. करीब 10 बजे के बाद यह स्पष्ट हो गया कि एमसीडी में आप की सरकार बनना तय है. पढ़िए मतगणना के दौरान की झलकियां...

चर्चित ट्रांसजेंडर प्रत्याशी
चर्चित ट्रांसजेंडर प्रत्याशी
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 5:06 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव का परिणाम (Delhi Municipal Corporation Election Result) बुधवार को आम आदमी पार्टी के पक्ष में आया. 250 सीटों की नगर निगम चुनाव में आप ने 134 सीटों पर अपना कब्जा कर लिया. इससे पहले विभिन्न टीवी चैनलों ने रविवार को ही एक सर्वे जारी कर आप को बहुमत दे दिया था. हालांकि, मतगणना के दिन सभी पार्टियों की नजर रुझानों पर टिकी थी.

जैसे ही मतों की गिनती शुरू हुई. आप ने शुरुआती बढ़त बना ली. हालांकि, बीजेपी भी उसके पीछे-पीछे चलती रही. इसके बाद आप कार्यालय में जश्न शुरू हो गया. पार्टी कार्यालय को गुब्बारों से सजाया जाने लगा. आप का एक पोस्टर भी सामने आया, जिसमें 'अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल' लिखा था. आप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. एक-दूसरे को बधाईयां दी जाने लगी.

थोड़ी मायूसी, फिर जश्न-ही-जश्न
थोड़ी मायूसी, फिर जश्न-ही-जश्न.

ठीक एक घंटे बाद परिणाम पलट गया. अब बीजेपी को बढ़त दिखाई जाने लगी. आप काफी पीछे होने लगी. जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं में अब मायूसी छाने लगी. बीजेपी के खेमे में सुगबुगाहट तेज हो गई. बीजेपी के नेता आदेश गुप्ता और मनोज तिवारी ने बयान जारी कर कहा कि मेयर तो बीजेपी का ही होगा.

ये भी पढ़ेंः MCD पर केजरीवाल का कब्जा, AAP ने पाया बहुमत

लेकिन आगे-पीछे के इस खेल में आखिरकार आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली. 10 बजे के बाद यह स्पष्ट हो गया कि एमसीडी का ताज आप के सिर ही सजेगा. आप ने बीजेपी पर बढ़त बनाई और यह बढ़त आखिरी तक बरकरार ही रही. इसके बाद आप के कार्यकर्ताओं में जश्न ही जश्न रहा. आप नेताओं ने जीत का श्रेय दिल्ली की जनता और केजरीवाल की ईमानदार छवि को दिया. इसके साथ ही जीते हुए पार्षद अपने-अपने पार्टी कार्यालय पहुंचकर जीत का जश्न मनाने लगे.

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव का परिणाम (Delhi Municipal Corporation Election Result) बुधवार को आम आदमी पार्टी के पक्ष में आया. 250 सीटों की नगर निगम चुनाव में आप ने 134 सीटों पर अपना कब्जा कर लिया. इससे पहले विभिन्न टीवी चैनलों ने रविवार को ही एक सर्वे जारी कर आप को बहुमत दे दिया था. हालांकि, मतगणना के दिन सभी पार्टियों की नजर रुझानों पर टिकी थी.

जैसे ही मतों की गिनती शुरू हुई. आप ने शुरुआती बढ़त बना ली. हालांकि, बीजेपी भी उसके पीछे-पीछे चलती रही. इसके बाद आप कार्यालय में जश्न शुरू हो गया. पार्टी कार्यालय को गुब्बारों से सजाया जाने लगा. आप का एक पोस्टर भी सामने आया, जिसमें 'अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल' लिखा था. आप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. एक-दूसरे को बधाईयां दी जाने लगी.

थोड़ी मायूसी, फिर जश्न-ही-जश्न
थोड़ी मायूसी, फिर जश्न-ही-जश्न.

ठीक एक घंटे बाद परिणाम पलट गया. अब बीजेपी को बढ़त दिखाई जाने लगी. आप काफी पीछे होने लगी. जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं में अब मायूसी छाने लगी. बीजेपी के खेमे में सुगबुगाहट तेज हो गई. बीजेपी के नेता आदेश गुप्ता और मनोज तिवारी ने बयान जारी कर कहा कि मेयर तो बीजेपी का ही होगा.

ये भी पढ़ेंः MCD पर केजरीवाल का कब्जा, AAP ने पाया बहुमत

लेकिन आगे-पीछे के इस खेल में आखिरकार आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली. 10 बजे के बाद यह स्पष्ट हो गया कि एमसीडी का ताज आप के सिर ही सजेगा. आप ने बीजेपी पर बढ़त बनाई और यह बढ़त आखिरी तक बरकरार ही रही. इसके बाद आप के कार्यकर्ताओं में जश्न ही जश्न रहा. आप नेताओं ने जीत का श्रेय दिल्ली की जनता और केजरीवाल की ईमानदार छवि को दिया. इसके साथ ही जीते हुए पार्षद अपने-अपने पार्टी कार्यालय पहुंचकर जीत का जश्न मनाने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.