अमृतसर: प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के महासचिव बलविंदर गिल को बीती रात करीब नौ बजे कुछ लोगों ने गोली मार दी. इस हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना की जानकारी होते ही एसपी जुगराज सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे. बलविंदर गिल को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
सामने आया घटना का सीसीटीवी फुटेज: पुलिस हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें एक शख्स बलविंदर के गेट की तरफ जाता हुआ नजर आ रहा है.
ऐसे हुई घटना: भाजपा नेता बलविंदर सिंह गिल के साथियों ने बताया कि रविवार की रात बलविंदर अपने घर पर आराम कर रहे थे. इसी बीच मोटरसाइकिल सवार दो युवक उनके घर के बाहर पहुंच गए. आरोपी ने घंटी बजाई. भाजपा नेता बलविंदर ने जैसे ही दरवाजा खोला, एक युवक ने उनके चेहरे पर गोली मार दी. गोली जबड़े के आर-पार हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. भाजपा नेता को किसी तरह अस्पताल ले जाया गया.
आप सरकार पर बरसे भाजपा नेता: बीजेपी नेता संजीव कुमार ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. पंजाब की आप सरकार पंजाब में शांति बनाए रखने में बुरी तरह विफल रही है. उन्होंने यहां तक कहा कि पंजाब को भी अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री की जरूरत है, जो शांति भंग करने वालों का सफाया कर दे. उन्होंने कहा कि पंजाब में आज आम आदमी भी सुरक्षित नहीं है, सड़क पर चलने वाले लोगों के साथ घटनाएं हो रही हैं, कभी लूटपाट तो कभी हत्या. कानून व्यवस्था ke अपराधियों को कोई खौफ नहीं है.
यह भी पढ़ें: Punjab News : चेहरे पर तिरंगा बना होने पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने से रोका