ETV Bharat / bharat

CCB raid on Hubli businessman house : कर्नाटक में कारोबारी के घर सीसीबी की रेड, तीन करोड़ कैश जब्त - CCB raid

कर्नाटक में भाजपा विधायक के बेटे के घर से छह करोड़ रुपये मिलने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि अब एक कारोबारी के घर से तीन करोड़ की नकदी मिली है (CCB raid on Hubli businessman house). पढ़ें पूरी खबर.

CCB raid on Hubli businessman house
कर्नाटक में कारोबारी के घर सीसीबी की रेड
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 4:10 PM IST

हुबली: केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के अधिकारियों ने शनिवार को हुबली में एक कारोबारी के घर और ऑफिस पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान 3 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. हुबली के केशवापुर के रमेश बोनागेरी नाम के कारोबारी के यहां सीसीबी ने रेड की. घर में अवैध रूप से पैसा जमा होने की सूचना पर सीसीबी डीएसपी नारायण बरमानी ने ऑपरेशन का नेतृत्व किया (CCB raid on Hubli businessman house).

रेड के दौरान बरामद रुपये
रेड के दौरान बरामद रुपये

सीसीबी के अधिकारियों ने व्यवसायी की संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जांच की. व्यवसायी रमेश बोनागेरी से सीसीबी पुलिस ने पूछताछ की है. इस संबंध में अशोकनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि लोकायुक्त के जाल में हाल ही बीजेपी विधायक का बेटा फंसा था. उसके बाद अब हुबली में एक कारोबारी के घर से तीन करोड़ की नकदी मिली है. इससे पहले चन्नागिरी से भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे बीडब्ल्यूएसएसबी के मुख्य लेखाकार प्रशांत को लोकायुक्त अधिकारियों ने 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था.

आरोप है कि बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड के चीफ अकाउंटेंट प्रशांत ने एक टेंडर में करीब 80 लाख रुपए की मांग की थी. बाद में उन्हें कार्यालय में 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था. इसके बाद जब लोकायुक्त के अधिकारियों ने उनके आवास पर छापा मारा और 6 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की थी.

इस मामले में फिलहाल विधायक मदल वीरुपक्षप्पा के बेटे समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. 2017 में, प्रशांत कर्नाटक रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (KIRDL) के 55 करोड़ रुपये के गबन मामले में मुख्य आरोपी था.

पढ़ें- BJP MLA Son Bribe Case: बीजेपी विधायक व बेटे समेत 6 पर एफआईआर, गिरफ्तारी के डर से MLA फरार

हुबली: केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के अधिकारियों ने शनिवार को हुबली में एक कारोबारी के घर और ऑफिस पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान 3 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. हुबली के केशवापुर के रमेश बोनागेरी नाम के कारोबारी के यहां सीसीबी ने रेड की. घर में अवैध रूप से पैसा जमा होने की सूचना पर सीसीबी डीएसपी नारायण बरमानी ने ऑपरेशन का नेतृत्व किया (CCB raid on Hubli businessman house).

रेड के दौरान बरामद रुपये
रेड के दौरान बरामद रुपये

सीसीबी के अधिकारियों ने व्यवसायी की संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जांच की. व्यवसायी रमेश बोनागेरी से सीसीबी पुलिस ने पूछताछ की है. इस संबंध में अशोकनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि लोकायुक्त के जाल में हाल ही बीजेपी विधायक का बेटा फंसा था. उसके बाद अब हुबली में एक कारोबारी के घर से तीन करोड़ की नकदी मिली है. इससे पहले चन्नागिरी से भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे बीडब्ल्यूएसएसबी के मुख्य लेखाकार प्रशांत को लोकायुक्त अधिकारियों ने 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था.

आरोप है कि बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड के चीफ अकाउंटेंट प्रशांत ने एक टेंडर में करीब 80 लाख रुपए की मांग की थी. बाद में उन्हें कार्यालय में 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था. इसके बाद जब लोकायुक्त के अधिकारियों ने उनके आवास पर छापा मारा और 6 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की थी.

इस मामले में फिलहाल विधायक मदल वीरुपक्षप्पा के बेटे समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. 2017 में, प्रशांत कर्नाटक रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (KIRDL) के 55 करोड़ रुपये के गबन मामले में मुख्य आरोपी था.

पढ़ें- BJP MLA Son Bribe Case: बीजेपी विधायक व बेटे समेत 6 पर एफआईआर, गिरफ्तारी के डर से MLA फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.