ETV Bharat / bharat

सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में फैसला - CBSE 12th Board Exam 2021

पीएम मोदी की बैठक
पीएम मोदी की बैठक
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 8:21 PM IST

19:30 June 01

12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द

  • Government of India has decided to cancel the Class XII CBSE Board Exams. After extensive consultations, we have taken a decision that is student-friendly, one that safeguards the health as well as future of our youth. https://t.co/vzl6ahY1O2

    — Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Class XII) रद्द कर दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया. 

पीएम मोदी ने कहा है कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और उस पहलू पर कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा है कि सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने का फैसला इससे पहले छात्रों के हित में लिया गया है.

केंद्र सरकार ने कहा है कि बारहवीं कक्षा के परिणाम समयबद्ध तरीके से अच्छी तरह से परिभाषित उद्देश्य और मानदंडों के अनुसार बनाए जाएंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने कहा, परीक्षा को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की उत्सुकता को समाप्त किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे तनाव भरे माहौल में छात्रों को परीक्षा में शामिल होने को लेकर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए.

बैठक में अधिकारियों द्वारा विस्तृत प्रस्तुतिकरण की समीक्षा, राज्यों सहित सभी हितधारकों के साथ परामर्श के बाद बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की गई है.

इससे पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे. यह बैठक ऐसे समय हुई जब कोविड पश्चात जटिलताओं के कारण केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को मंगलवार सुबह एम्स में भर्ती कराया गया. गौरतलब है कि कोविड-19 बाद जटिलताओं के कारण मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को एम्स में भर्ती कराया गया.

यह भी पढे़ं: 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. नीरज निश्चल की देखरेख में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच कक्षा बारहवीं के लगभग 300 छात्रों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना को पत्र लिखा था. छात्रों ने मुख्य न्यायाधीश से यह भी मांग की वह केंद्र सरकार को इस संबंध में निर्देश दे कि वैकल्पिक असेसमेंट योजना उपलब्ध कराई जाए.

यह भी पढे़ं: सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के लिए छात्रों ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र

इससे पहले सभी राज्यों को परीक्षा आयोजित कराने की संभावनाओं पर विचार करने को कहा गया था. गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी फैलने के कारण 14 अप्रैल को 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने और 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की थी.

बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने हाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में राज्यों एवं विभिन्न पक्षकारों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया था . इस बैठक में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी आदि ने हिस्सा लिया था.

12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया है कि वह इस बारे में अंतिम फैसला तीन जून तक लेगी.

विगत 23 मई को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि आज की बैठक के बाद राज्यों से 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर विस्तृत सुझाव मांगे गए हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा होने या रद्द किए जाने के संबंध में अंतिम फैसला जल्द ही लिया जाएगा. निशंक ने कहा था कि एक जून को फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा तिथि पर अब तक फैसला नहीं, शिक्षा मंत्री ने राज्यों से मांगा सुझाव

उन्होंने बताया था कि राज्य सरकारों से 25 मई तक विस्तृत सुझाव भेजने का आग्रह किया गया है.

19:30 June 01

12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द

  • Government of India has decided to cancel the Class XII CBSE Board Exams. After extensive consultations, we have taken a decision that is student-friendly, one that safeguards the health as well as future of our youth. https://t.co/vzl6ahY1O2

    — Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Class XII) रद्द कर दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया. 

पीएम मोदी ने कहा है कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और उस पहलू पर कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा है कि सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने का फैसला इससे पहले छात्रों के हित में लिया गया है.

केंद्र सरकार ने कहा है कि बारहवीं कक्षा के परिणाम समयबद्ध तरीके से अच्छी तरह से परिभाषित उद्देश्य और मानदंडों के अनुसार बनाए जाएंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने कहा, परीक्षा को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की उत्सुकता को समाप्त किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे तनाव भरे माहौल में छात्रों को परीक्षा में शामिल होने को लेकर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए.

बैठक में अधिकारियों द्वारा विस्तृत प्रस्तुतिकरण की समीक्षा, राज्यों सहित सभी हितधारकों के साथ परामर्श के बाद बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की गई है.

इससे पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे. यह बैठक ऐसे समय हुई जब कोविड पश्चात जटिलताओं के कारण केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को मंगलवार सुबह एम्स में भर्ती कराया गया. गौरतलब है कि कोविड-19 बाद जटिलताओं के कारण मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को एम्स में भर्ती कराया गया.

यह भी पढे़ं: 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. नीरज निश्चल की देखरेख में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच कक्षा बारहवीं के लगभग 300 छात्रों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना को पत्र लिखा था. छात्रों ने मुख्य न्यायाधीश से यह भी मांग की वह केंद्र सरकार को इस संबंध में निर्देश दे कि वैकल्पिक असेसमेंट योजना उपलब्ध कराई जाए.

यह भी पढे़ं: सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के लिए छात्रों ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र

इससे पहले सभी राज्यों को परीक्षा आयोजित कराने की संभावनाओं पर विचार करने को कहा गया था. गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी फैलने के कारण 14 अप्रैल को 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने और 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की थी.

बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने हाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में राज्यों एवं विभिन्न पक्षकारों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया था . इस बैठक में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी आदि ने हिस्सा लिया था.

12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया है कि वह इस बारे में अंतिम फैसला तीन जून तक लेगी.

विगत 23 मई को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि आज की बैठक के बाद राज्यों से 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर विस्तृत सुझाव मांगे गए हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा होने या रद्द किए जाने के संबंध में अंतिम फैसला जल्द ही लिया जाएगा. निशंक ने कहा था कि एक जून को फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा तिथि पर अब तक फैसला नहीं, शिक्षा मंत्री ने राज्यों से मांगा सुझाव

उन्होंने बताया था कि राज्य सरकारों से 25 मई तक विस्तृत सुझाव भेजने का आग्रह किया गया है.

Last Updated : Jun 1, 2021, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.