प्रयागराज : सीबीआई की टीम महंत नरेंद्र गिरी की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए बाघंबरी मठ पहुंची है. सीबीआई ने इस मामले की जांच के लिए छह सदस्यों की जांच टीम गठित की थी. यहां सीबीआई की टीम अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी सुलझाने की कोशिश करेगी.
सोमवार शाम श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के एक कमरे में महंत की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. उनके कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला था. पुलिस ने दावा किया था कि महंत ने फंदे पर लटककर जान दी थी. मगर घटना को लेकर कुछ संतों व अन्य लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कई सवाल उठाए थे.
सोमवार की रात ही जार्जटाउन थाने में अमर गिरि की तहरीर पर महंत के शिष्य आनंद गिरि के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महंत की मौत का कारण फांसी लगाना पाया गया था.
पढ़ेंः नरेंद्र गिरि सुसाइड केस : महंत के ड्राइवर का दावा- नहीं थी किसी महिला से नजदीकी