ETV Bharat / bharat

सीबीआई ने एपीपीएससी नौकरी रिश्वत मामले में एक और प्राथमिकी दर्ज की

अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) में नौकरी के लिए रिश्वत के मामले में सीबीआई एक और एफआईआर दर्ज की है.

CBI registers another FIR in APPSC job bribery case
सीबीआई ने एपीपीएससी नौकरी रिश्वत मामले में एक और प्राथमिकी दर्ज की
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 1:55 PM IST

ईटानगर: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) में नौकरी के लिए रिश्वत मामले में एक और प्राथमिकी दर्ज की है तथा वह औपचारिक रूप से मामले की जांच करेगा. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां शनिवार को यह जानकारी दी.

विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईसी) के पुलिस अधीक्षक अनंत मित्तल ने बताया कि सीबीआई ने 2014 से एपीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में सभी अनियमितताओं से संबंधित मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की. एसआईसी मामले में जांच कर रही है और उसने 39 सरकारी अधिकारियों समेत अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मित्तल ने कहा, 'एसआईसी को 2014 से एपीपीएससी द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के संबंध में 36 शिकायत मिली हैं. सभी मामलों को मिलाकर एक करने के बाद जांच शुरू हुई और इसी के तहत 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया.' उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में से 39 सरकारी सेवक हैं और आवश्यक विभागीय कार्यवाही के लिए गिरफ्तारी की सूचना संबंधित विभागों को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- लश्कर का अरबाज मीर आतंकी घोषित, कुलगाम में महिला शिक्षक की हत्या में था शामिल

राज्य सरकार ने हाल में प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच के अलावा मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. एसआईसी ने एपीपीएससी नौकरी के लिए रिश्वत मामले में पांच और छह जनवरी को छह उपनिरीक्षकों (सिविल) और एक सहायक अभियंता को भी गिरफ्तार किया था.

बता दें कि एपीपीएससी द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) भर्ती परीक्षा 26 और 27 अगस्त 2022 को आयोजित की गई थी. जिसपर एक उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट के टीचर के पास लिखित परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र थे. पुलिस स्टेशन में दिनांक 10 सितंबर 2022 को ईटानगर में एक कोचिंग संस्थान के एक निजी व्यक्ति और आयोग के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ भर्ती के लिए लिखित परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र के लीक के आरोपों से संबंधित शिकायत दर्ज की गई.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

ईटानगर: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) में नौकरी के लिए रिश्वत मामले में एक और प्राथमिकी दर्ज की है तथा वह औपचारिक रूप से मामले की जांच करेगा. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां शनिवार को यह जानकारी दी.

विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईसी) के पुलिस अधीक्षक अनंत मित्तल ने बताया कि सीबीआई ने 2014 से एपीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में सभी अनियमितताओं से संबंधित मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की. एसआईसी मामले में जांच कर रही है और उसने 39 सरकारी अधिकारियों समेत अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मित्तल ने कहा, 'एसआईसी को 2014 से एपीपीएससी द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के संबंध में 36 शिकायत मिली हैं. सभी मामलों को मिलाकर एक करने के बाद जांच शुरू हुई और इसी के तहत 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया.' उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में से 39 सरकारी सेवक हैं और आवश्यक विभागीय कार्यवाही के लिए गिरफ्तारी की सूचना संबंधित विभागों को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- लश्कर का अरबाज मीर आतंकी घोषित, कुलगाम में महिला शिक्षक की हत्या में था शामिल

राज्य सरकार ने हाल में प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच के अलावा मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. एसआईसी ने एपीपीएससी नौकरी के लिए रिश्वत मामले में पांच और छह जनवरी को छह उपनिरीक्षकों (सिविल) और एक सहायक अभियंता को भी गिरफ्तार किया था.

बता दें कि एपीपीएससी द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) भर्ती परीक्षा 26 और 27 अगस्त 2022 को आयोजित की गई थी. जिसपर एक उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट के टीचर के पास लिखित परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र थे. पुलिस स्टेशन में दिनांक 10 सितंबर 2022 को ईटानगर में एक कोचिंग संस्थान के एक निजी व्यक्ति और आयोग के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ भर्ती के लिए लिखित परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र के लीक के आरोपों से संबंधित शिकायत दर्ज की गई.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.