ETV Bharat / bharat

कोयला मंडी में सीबीआई की छापेमारी, व्यापारियों की अटकी सांसें - चंधासी कोल मंडी पर छापा

यूपी के चंदौली जिले में स्थित चंधासी कोल मंडी में दिल्ली से पहुंची सीबीआई की टीम ने छापा मारा है. टीम व्यापारियों के दस्तावेज खंगाल रही है. वहीं, इस कार्रवाई से कोल व्यापारियों की सांसे अटक गई हैं.

कोयला मंडी में सीबीआई की छापेमारी
कोयला मंडी में सीबीआई की छापेमारी
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 10:45 AM IST

चंदौली : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चंधासी कोल मंडी में सीबीआई की छापेमारी जारी है. खबर है कि सीबीआई की टीम काफी दिनों से यहां डेरा जमाए बैठी है और व्यापारियों के दस्तावेज खंगाले रही है. वहीं, इस कार्रवाई से व्यापारियों की सांसें अटकी हुई हैं. इससे पहले मंडी में लखनऊ कस्टम और कोलकाता सीबीआई की टीमें भी धमक चुकी हैं.

चंधासी कोयला मंडी में आसनसोल, दुर्गापुर, धनबाद सहित अन्य जगहों की खदान से कोयला पहुंचता है. खनन कर ट्रक के माध्यम से कोयला मंडी में आता है. चर्चा है कि कारोबारी अवैध तरीके से कोयले की बिक्री कर रहे हैं. यहां तक कि कोयले को नेपाल तक पहुंचाया जा रहा है.

चंधासी मंडी के दो व्यापारियों को पूछताछ के लिए सीबीआई की एक टीम ने कोलकाता बुलाया था. जिसके के बाद सीबीआई ने दो कोयला व्यापारी नियाज खां व मुरारी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. आरोप है कि व्यापारी टैक्स में चोरी करते थे और अवैध तरीके से कोयले दूसरे देश में भेजते थे.

पढ़ें: यूपी : भ्रष्टाचार पर बोले BJP विधायक के बेटे- सिर पर नाच रहे अधिकारी, वीडियो वायरल

इसी बीच दिल्ली की सीबीआई को मंडी में अवैध तरीके से कोयला पहुंचने की खबर मिलने के बाद बीते पांच दिनों से यहां उनकी टीम डेरा जमाए बैठी है और कारोबारियों के दस्तावेज खंगाले रही है.

चंदौली : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चंधासी कोल मंडी में सीबीआई की छापेमारी जारी है. खबर है कि सीबीआई की टीम काफी दिनों से यहां डेरा जमाए बैठी है और व्यापारियों के दस्तावेज खंगाले रही है. वहीं, इस कार्रवाई से व्यापारियों की सांसें अटकी हुई हैं. इससे पहले मंडी में लखनऊ कस्टम और कोलकाता सीबीआई की टीमें भी धमक चुकी हैं.

चंधासी कोयला मंडी में आसनसोल, दुर्गापुर, धनबाद सहित अन्य जगहों की खदान से कोयला पहुंचता है. खनन कर ट्रक के माध्यम से कोयला मंडी में आता है. चर्चा है कि कारोबारी अवैध तरीके से कोयले की बिक्री कर रहे हैं. यहां तक कि कोयले को नेपाल तक पहुंचाया जा रहा है.

चंधासी मंडी के दो व्यापारियों को पूछताछ के लिए सीबीआई की एक टीम ने कोलकाता बुलाया था. जिसके के बाद सीबीआई ने दो कोयला व्यापारी नियाज खां व मुरारी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. आरोप है कि व्यापारी टैक्स में चोरी करते थे और अवैध तरीके से कोयले दूसरे देश में भेजते थे.

पढ़ें: यूपी : भ्रष्टाचार पर बोले BJP विधायक के बेटे- सिर पर नाच रहे अधिकारी, वीडियो वायरल

इसी बीच दिल्ली की सीबीआई को मंडी में अवैध तरीके से कोयला पहुंचने की खबर मिलने के बाद बीते पांच दिनों से यहां उनकी टीम डेरा जमाए बैठी है और कारोबारियों के दस्तावेज खंगाले रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.