जम्मू: लेखा सहायक, वित्त विभाग के पदों के लिए जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (J&KSSB) द्वारा परीक्षा में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में सीबीआई आरोपी और अन्य (तत्कालीन सदस्य, JKSSB सहित) के जम्मू, सांभा सहित लगभग 14 स्थानों पर तलाशी ले रही है. जम्मू कश्मीर में 14 जगहों पर रेड की गई है. JKSSB भर्ती घोटाले में सीबीआई की छापेमारी चल रही है. एकाउंट असिस्टेंट (फाइनेंस डिपार्टमेंट) की भर्ती में घोटाला हुआ था.
-
CBI is conducting searches at around 14 locations including in Jammu, Sambha at the premises of accused & others (including then Member, JKSSB) in a case releated to alleged irregularities in exam by J&K Services Selection Board(J&KSSB)for the posts of Accounts Asst, Finance Dept
— ANI (@ANI) November 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CBI is conducting searches at around 14 locations including in Jammu, Sambha at the premises of accused & others (including then Member, JKSSB) in a case releated to alleged irregularities in exam by J&K Services Selection Board(J&KSSB)for the posts of Accounts Asst, Finance Dept
— ANI (@ANI) November 30, 2022CBI is conducting searches at around 14 locations including in Jammu, Sambha at the premises of accused & others (including then Member, JKSSB) in a case releated to alleged irregularities in exam by J&K Services Selection Board(J&KSSB)for the posts of Accounts Asst, Finance Dept
— ANI (@ANI) November 30, 2022
जम्मू, सांभा सेक्टर के अलग अलग लोकेशन पर सीबीआई की टीम मौजूद है. JKSSB के तत्कालीन अधिकारियों के यहां भी छापेमारी हो रही है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सीबीटी परीक्षा करवाने का काम जिस भर्ती एजेंसी को दिया है, उस पर उम्मीदवार ने ही सवाल उठा दिया था. उम्मीदवारों का आरोप था कि सीबीटी परीक्षा करवाने की एप्टेक कंपनी राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में ब्लैकलिस्ट है.
इन राज्यों में भर्ती एजेंसी द्वारा करवाई परीक्षाओं को अनियमितता के कारण वहां की सरकारों ने रद्द कर दिया है. जेकेएसएसबी ने एप्टेक नाम की भर्ती एजेंसी को सीबीटी परीक्षा करवाने की जिम्मेवारी सौंपी थी. कंपनी ने टेंडर प्रक्रिया में बाजी मारी थी. जेकेएसएसबी द्वारा भर्ती एजेंसी चुनने पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं.
पढ़ें: NDTV के सह-संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने निदेशक के रूप में पद छोड़ा
उम्मीदवार से लेकर युवा संगठन सोशल मीडिया पर कंपनी के चयन पर जेकेएसएसबी की भूमिका पर प्रश्न उठा रहे हैं, जबकि जेकेएसएसबी इसको लेकर स्थिति स्पष्ट करने में नाकाम रही है. हालांकि नियमों के तहत अगर कोई कंपनी किसी राज्य में ब्लैकलिस्ट है तो उसे अन्य राज्यों में ब्लैकलिस्ट नहीं माना जाएगा, लेकिन भर्ती एजेंसी के चयन के दौरान उसकी भूमिका की जांच होती है. एप्टेक कंपनी ने राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा करवाई थी. इसके साथ उत्तर प्रदेश में यूपी जल निगम में पदों पर भर्ती परीक्षा करवाई थी.
दोनों ही परीक्षाओं में अनियमितता हुई थी. जम्मू-कश्मीर में इससे पहले हुई पुलिस सब-इंस्पेक्टर, फाइनेंस अकाउंट असिस्टेंट और जेई सिविल की भर्ती परीक्षा करवाने वाली कंपनी भी कई राज्यों में ब्लैक लिस्ट थी. इसी कंपनी द्वारा की गई अनियमितता के कारण पेपर लीक हुआ था, जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया को रद्द करना पड़ा था.