ETV Bharat / bharat

CBI करेगी पूर्व सीएम चांडी और वेणुगोपाल पर लगे यौन शोषण आरोपों की जांच - AICC gs kc venugopal and ex cm oommen chandy

केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी, एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित छह प्रमुख राजनेताओं के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच अब सीबीआई करेगी. जानिए क्या है पूरा मामला.

चांडी और वेणुगोपाल
चांडी और वेणुगोपाल
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 1:50 PM IST

नई दिल्ली : केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी, एआईसीसी (AICC) के महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित छह प्रमुख राजनेताओं के खिलाफ एक महिला उद्यमी ने यौन शोषण को आरोप लगाए थे. मामले की जांच अब सीबीआई (CBI) करेगी. इस संबंध में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

केरल में विधानसभा चुनाव से पहले एलडीएफ सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल तथा पांच अन्य के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की थी. हालांकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इस फैसले को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए कहा था कि माकपा नीत सरकार पिछले पांच साल में पार्टी नेताओं के खिलाफ कुछ नहीं ढूंढ पाई, लिहाजा चुनाव आते देख उसने यह फैसला लिया है.

पूर्व मुख्यमंत्री चांडी ने कहा था कि ' यह (एलडीएफ) सरकार बीते पांच साल से इस मामले में क्या कर रही थी? अब उन्होंने इसे सीबीआई को सौंप दिया है. उनका कहना था कि तीन डीजीपी ने पहले मामले की जांच की थी, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. साथ ही कहा था कि वह किसी भी जांच से गुजरने के लिये तैयार हैं.

महिला ने लगाए थे आरोप
केरल की पिछली यूडीएफ सरकार के दौरान करोड़ों रुपये के सोलर घोटाले की आरोपी महिला की शिकायत पर अपराध शाखा ने बीते कुछ साल में चांडी समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की थी. महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्होंने 2012 में उसका कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था.

पढ़ें- चांडी के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश करने का फैसला
पढ़ें- केरल सोलर स्कैम : ओमान चांडी बोले- मामले को सरकार दे रही अलग मोड़, जांच से नहीं डरता

नई दिल्ली : केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी, एआईसीसी (AICC) के महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित छह प्रमुख राजनेताओं के खिलाफ एक महिला उद्यमी ने यौन शोषण को आरोप लगाए थे. मामले की जांच अब सीबीआई (CBI) करेगी. इस संबंध में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

केरल में विधानसभा चुनाव से पहले एलडीएफ सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल तथा पांच अन्य के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की थी. हालांकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इस फैसले को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए कहा था कि माकपा नीत सरकार पिछले पांच साल में पार्टी नेताओं के खिलाफ कुछ नहीं ढूंढ पाई, लिहाजा चुनाव आते देख उसने यह फैसला लिया है.

पूर्व मुख्यमंत्री चांडी ने कहा था कि ' यह (एलडीएफ) सरकार बीते पांच साल से इस मामले में क्या कर रही थी? अब उन्होंने इसे सीबीआई को सौंप दिया है. उनका कहना था कि तीन डीजीपी ने पहले मामले की जांच की थी, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. साथ ही कहा था कि वह किसी भी जांच से गुजरने के लिये तैयार हैं.

महिला ने लगाए थे आरोप
केरल की पिछली यूडीएफ सरकार के दौरान करोड़ों रुपये के सोलर घोटाले की आरोपी महिला की शिकायत पर अपराध शाखा ने बीते कुछ साल में चांडी समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की थी. महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्होंने 2012 में उसका कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था.

पढ़ें- चांडी के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश करने का फैसला
पढ़ें- केरल सोलर स्कैम : ओमान चांडी बोले- मामले को सरकार दे रही अलग मोड़, जांच से नहीं डरता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.