नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद ने प्रभार संभालने के 108 दिनों में देशभर में एजेंसी की कुल 58 शाखाओं में से 51 का दौरा किया है और शेष सात का 15 अक्टूबर से पहले दौरा करने की संभावना है. सीबीआई के इतिहास में संभवत: अब तक ऐसा देखने को नहीं मिला था.
विषय से अवगत अधिकारियों के अनुसार, कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सूद ने 25 मई को एजेंसी की बागडोर संभालने के बाद इसके कामकाज को जमीनी स्तर पर जाकर समझने के लिए एक मिशन की शुरूआत की. इसके तहत उन्होंने एजेंसी के देशव्यापी नेटवर्क का दौरा किया है. उन्होंने बताया कि अपने दौरों पर सूद ने सभी कर्मचारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत करने, उनकी चिंताओं और विचारों को सुनने तथा यहां तक कि उनके साथ भोजन करने को प्राथमिकता दी.
अधिकारियों ने बताया कि इन सत्रों ने उन्हें देशभर में सीबीआई के कामकाज की जमीनी हकीकत से वाकिफ होने और एजेंसी के कर्मचारियों की मनोदशा को समझने में मदद मिली. इन सत्रों के दौरान समन तामील करना, खुफिया सूचना जुटाना, शिकायतों का निपटारा, अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाना और कर्मचारियों की कमी जैसे मुद्दे उनकी जानकारी में दिये गए। उस दौरान, निचले पदों पर आसीन अधिकारियों को उनके साथ बातचीत करने का अवसर दिया गया.
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई निदेशक का मानना है कि जमीनी स्तर पर एजेंसी द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से समझने के लिए एजेंसी की शाखाओं में जूनियर अधिकारियों से मिलना काफी प्रभावी रहता है. उन्होंने बताया कि शुरूआती महीनों में इस तरह के दौरों से सीबीआई निदेशक को नीतियां बनाने और एजेंसी में उनके कार्यकाल के दौरान प्रशासनिक सुधार करने में मदद मिलने की संभावना है.
इन दौरों के अलावा, सूद ने एजेंसी के प्रशासनिक ढांचे में भी बदलाव किये हैं. उन्होंने अहम पदों पर आसीन कई संयुक्त निदेशकों को विभिन्न जोन में भेज दिया है और कुछ की वापसी भी सुनिश्चित कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि सभी स्तरों पर बड़ी संख्या में रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं, जिन्हें प्रत्येक स्तर पर पदोन्नति के जरिये भरा जाएगा.
ये भी पढे़ं : CBI Arrested GAIL Officer: सीबीआई ने ‘गेल’ के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर को किया गिरफ्तार, ₹50 लाख रिश्वत का आरोप
(पीटीआई-भाषा)