ETV Bharat / bharat

बीरभूम हिंसा में गिरफ्तार नौ लोगों की फॉरेंसिक मनोवैज्ञानिक जांच कराएगी सीबीआई - Central Bureau of Investigation

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम (Birbhum violence) जिले में हत्याओं के संबंध में गिरफ्तार किए गए नौ लोगों की फॉरेंसिक मनोवैज्ञानिक जांच (forensic psychological investigation) कराने का फैसला किया है.

Central Bureau of Investigation
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 3:46 PM IST

रामपुरहाट: बीरभूम हिंसा (Birbhum violence) में गिरफ्तार नौ लोगों की सीबीआई फॉरेंसिक मनोवैज्ञानिक जांच (forensic psychological investigation) कराएगी. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि जांच के दौरान एक मनोवैज्ञानिक उनके शरीर के साथ ही चेहरे की भाव-भंगिमाओं पर नजर रखने के लिए मौजूद होगा और इन्हें सबूत माना जाएगा.

एक अधिकारी ने बताया कि नौ संदिग्धों से पूछताछ करते वक्त फॉरेंसिक मनोवैज्ञानिक जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जाए कि क्या ये लोग सच बोल रहे हैं या झूठ. एक मनोवैज्ञानिक मौजूद रहेगा और वह अपने नतीजों पर एक रिपोर्ट देगा, जिसे अदालत में सबूत के तौर पर पेश किया जाएगा. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने घटना के बारे में इनके बयानों में विसंगतियां पायी है जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें- बीरभूम हिंसा में मृतक संख्या बढ़़कर नौ हुई, धनखड़ ने अमित शाह को जमीनी हालात से कराया रूबरू

उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने उन दमकलकर्मियों के प्रभारी अधिकारी से पूछताछ की है जो बोगतुई गांव में 10 घरों में लगी आग बुझाने के अभियान में शामिल थे. तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता भादु शेख की हत्या के बाद इन घरों में आग लगायी गयी थी. सीबीआई ने नरसंहार में मारे गए आठ लोगों के डीएनए जांच के नमूने भी भेजने का फैसला किया है. अधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिवारों ने हमें बताया है कि वे शवों की पहचान नहीं कर पाए. डीएनए जांच से उनकी पहचान करने में हमें मदद मिलेगी. गौरतलब है कि टीएमसी नेता की हत्या के कुछ घंटों बाद जिले में रामपुरहाट पुलिस थाने के तहत आने वाले बोगतुई गांव से आठ लोगों के जले हुए शव बरामद हुए थे.

रामपुरहाट: बीरभूम हिंसा (Birbhum violence) में गिरफ्तार नौ लोगों की सीबीआई फॉरेंसिक मनोवैज्ञानिक जांच (forensic psychological investigation) कराएगी. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि जांच के दौरान एक मनोवैज्ञानिक उनके शरीर के साथ ही चेहरे की भाव-भंगिमाओं पर नजर रखने के लिए मौजूद होगा और इन्हें सबूत माना जाएगा.

एक अधिकारी ने बताया कि नौ संदिग्धों से पूछताछ करते वक्त फॉरेंसिक मनोवैज्ञानिक जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जाए कि क्या ये लोग सच बोल रहे हैं या झूठ. एक मनोवैज्ञानिक मौजूद रहेगा और वह अपने नतीजों पर एक रिपोर्ट देगा, जिसे अदालत में सबूत के तौर पर पेश किया जाएगा. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने घटना के बारे में इनके बयानों में विसंगतियां पायी है जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें- बीरभूम हिंसा में मृतक संख्या बढ़़कर नौ हुई, धनखड़ ने अमित शाह को जमीनी हालात से कराया रूबरू

उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने उन दमकलकर्मियों के प्रभारी अधिकारी से पूछताछ की है जो बोगतुई गांव में 10 घरों में लगी आग बुझाने के अभियान में शामिल थे. तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता भादु शेख की हत्या के बाद इन घरों में आग लगायी गयी थी. सीबीआई ने नरसंहार में मारे गए आठ लोगों के डीएनए जांच के नमूने भी भेजने का फैसला किया है. अधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिवारों ने हमें बताया है कि वे शवों की पहचान नहीं कर पाए. डीएनए जांच से उनकी पहचान करने में हमें मदद मिलेगी. गौरतलब है कि टीएमसी नेता की हत्या के कुछ घंटों बाद जिले में रामपुरहाट पुलिस थाने के तहत आने वाले बोगतुई गांव से आठ लोगों के जले हुए शव बरामद हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.